मां बिजासन विद्यापीठ गुरुकुल आश्रम के संस्थापक को जान से मारने की धमकी दी गई
उज्जैन के गोयलाखुर्द मोती नगर चौकी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर और समाधि स्थल पर शेलेंद्र भदौरिया और उसके साथियों ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने मंदिर को क्षतिग्रस्त करके अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया।
video
मां बिजासन विद्यापीठ गुरुकुल आश्रम के संस्थापक पंडित राधेश्याम नागर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि शेलेंद्र भदौरिया और उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। कई महीनो से आ रही धमकीयो से परेशान मंदिर आश्रम के पंडित पुजारी एवं ग्रामीण जनों ने मिलकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम जाकर ज्ञापन सोपा है। जिसमें उनकी जान मान की सुरक्षा एवं आश्रम की असमाजिक तत्व से रक्षा की मांग की है। लगातार गुंडे एवं असामाजिक तत्वों द्वारा हमको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आश्रम खाली करने के लिए भी गुंडो ने तीन दिन का समय दिया है नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। एवं कई बार आश्रम वाले स्थान पे आकर हाथा पाई मर कूट जैसी घटना को भी अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं साधु संतो पर अत्याचार हो रहे हैं। जिसको लेकर सैकड़ो की संख्या हम पंडित पुजारी साधु संत ग्रामीण जनों के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पंडित राधेश्याम नागर ने मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया है कि वे आश्रम की सुरक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए सहयोग करें।