सिख समाज के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 358 वी जयंती के उपलक्ष में सिख समाज द्वारा मनाया गया प्रकाश पर्व दूध तलाई गुरुद्वारे से लेकर फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारा तक निकल गया चल समारोह
video
सिख समाज के दसवें गुरु ‘गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज’ के जन्म उत्सव पर प्रकाश पर्व मनाया गया जिसके दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके समापन अवसर पर दूध तलाई स्थित गुरुद्वारे से चल समारोह निकल गया जो फ्रीगंज गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ.. सिख समाज के राजा कालरा ने जानकारी देते बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 358 व जन्म उत्सव प्रकाश पर्वत रूप में मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सिख समाज द्वारा कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें कल मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा दूध तलाई स्थित गुरुद्वारे पर आकर दर्शन भी किए गए और आज सुबह से ही गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया और दिन में 3:00 बजे दूध तलाई गुरुद्वारे से संकीर्तन के रूप में चल समारोह निकाला गया जिसमें जगह जगह आमजन द्वार पंज प्यारों का स्वागत सम्मान फूलों की वर्षा कर एवं प्रसादी वितरण कर किया गया गुरु नानक मार्केट के सामने कालरा परिवार द्वारा भी स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर महिला द्वार पंच प्यारों के आगे और गुरुग्रंथ साहिब के आगे पानी और झद्दू लगा कर सफाई की गई…इस अवसर पर उपस्थित सुरेंद्र सिंह अरोरा , इकबाल सिंह गांधी , चरणजीत सिंह कालरा, अन्नू अरोरा , राजा कालरा कालू भैया ,भूरा भैया,गुरमीत सिंह राठौड़,रवि छाबड़ा आदी मोजूद थे।
