महू में बाबा साहब की जयंती पर एनसीपी (एसपी) ने किया भव्य आयोजन, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने डाली जीवनी पर रोशनी
महू, 15 अप्रैल 2025: भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पावन जन्मस्थली महू में आज उनकी जयंती के अवसर पर एनसीपी (एसपी) मध्य प्रदेश द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता आनंद यश जोंधले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जोंधले ने बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने समता-मूलक समाज की स्थापना के लिए अथक प्रयास किए और महिलाओं के उत्थान को प्राथमिकता दी। उन्होंने संविधान में निहित समानता और न्याय के सिद्धांतों पर भी जोर दिया, जिसने भारत को एक मजबूत लोकतांत्रिक ढांचा प्रदान किया।
एनसीपी (एसपी) मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अमृत लाल पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को सम्मान और समानता का अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में एकता और भाईचारा स्थापित करना होगा।”
वहीं, महिला प्रदेश अध्यक्ष लता पाटीदार ने कहा, “बाबा साहब ने महिलाओं को शिक्षा और आत्मनिर्भरता का जो मंत्र दिया, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। हमें उनकी शिक्षाओं को अपनाकर नारी सशक्तीकरण को और मजबूत करना है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
