प्रदेश अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत घोंसला में
घोंसला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के गांव घोंसला में नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह मंडलोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोकम सिंह धुवांखेड़ी , प्रदेश सचिव, गुमान सिंह चौहान रूपाखेड़ी, प्रांतीय अध्यक्ष राकेश चौहान , जिला पंचायत सदस्य किशोर शर्मा पलवा ,जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह , प्रांतीय महासचिव स्वयं शर्मा इंदौर , जिला उपाध्यक्ष दिलीप जी जाट ,जिला महामंत्री सूर्या भाई घोंसला भंवरलाल वर्मा घोंसला,का पुष्पमाला पहनकर साफा बांधकर घोसला में नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य प्रांतीय महामंत्री नागु वर्मा के नेतृत्व में उनके निवास पर स्वागत किया गया इसके चलते, मोकम सिंह ने बताया I अहम जिम्मेदारी मिली है जिसको निष्ठावान से निभाऊंगा व एकजुट कर के नरेंद्र मोदी विचार मंच को मजबूत करेंगे इस अवसर पर सूर्या भाई नारायणसिंह ठाकुर सुमित वर्मा दिनेश विश्वकर्मा रवि जाट राजू वर्मा राहुल सिंह अरमान भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
वह सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी वह मिठाई खिलाकर उनका में मीठा मुंह करवाया
