Explore

Search

January 30, 2026 9:19 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

बड़नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा कलयुगी पिता 03 वर्ष के पुत्र को जान से मारने की नियत से फेका रोड़ पर पारिवारिक विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम

अर्पित नागर-उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अपराधो की रोकथाम व फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयूर खंडेलवाल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा अपराध क्रमांक 458/2025 धारा 109, 296 , बीएनएस मे आरोपी आजाद पिता ताहीर शाह जाति मुसलमान उम्र- 25 साल निवासी ग्राम उमरिया को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 28.06.2025 को फरियादिया मुस्कान ने मौखिक रिपोर्ट किया कि मै व मेरे पति आजाद आज बडनगर आये थे फिर बडनगर से बाजार कर कुछ देर बाद पैदल पैदल मै तथा मेरा पति अपने बच्चे तनवीर को लेकर उमरिया जाने लगे मेरी गोद मे से तनवीर को मेरे पति आजाद ने छीन लिया और अपनी गोद मे रख लिया फिर मै पति आजाद बच्चे तनवीर को लेकर गाँव उमरिया को चल दिये तो मेरा पति मुझे माँ बहन की नंगी नंगी गालियाँ देकर कहने लगा कि घुँघट कर ले मेरे गाँव के लोग आ रहे है तो मैने कहाँ कि मैं कर लूँगी पानी (बरसात) आ रहा है। तो बोला कि घुंघट कर नही तो तनवीर को जान से खत्म कर दूँगा पटक दूँगा तो मैने कहाँ कि ऐसा मत करो तो नहीं माना और मुझे घुँघट कराने की जिद्द को लेकर मेरे पति आजाद शाह ने जान से मारने की नियत से मेरे बच्चे तनवीर को जमीन पर रोड पर पटक दिया जिससे मेरे बच्चे तनवीर के सिर, हाथ, पैर व शरीर मे चोंट लगी है रिपोर्ट पर से अप.क्रमांक 458 /2025 धारा 109, 296, बीएनएस मे अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा आरोपी आजाद पिता ताहीर शाह जाति मुसलमान उम्र- 25 साल निवासी ग्राम उमरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

सराहनीय भूमिका- उक्त प्रसंशनीय कार्य में
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार ,उनि. हेमंत कटारे , सउनि. नारायण वास्कले, सउनि. मानसिंह वास्कले,सउनि. राजेन्द्र सिंह हाड़ा, प्र.आर.राहुल सिंह राठौर, प्रआर. हेमराज खरे , आर.महेश मौर्य, आर. नितेश रायकवार,आर.मुकेश नागर, आर. रुपेश पर्ले , आर. राकेश रायकवार ,आर. सुर्य कुमार चौहान , सै. गोर्वधन डाबी ,सराहनीय भूमिका रही ।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy