बड़नगर भिड़ावद न.2 के किसानों ने मुआवजा राशि ने मिलने को लेकर दिया तहसीलदार को ज्ञापन देकर दोसियो पर कार्रवाई करने की मांग मुआवजा के आवेदन चौकीदार के पास ही पड़े रह गए मुआवजा न मिलने पर हुआ खुलासा
बड़नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले भिड़ावद नंबर दो के गांव के किसानों ने तहसील कार्यालय में पहुंचे तहसीलदार को एक आवेदन दिया जिसमें किसानों का कहना है अगले साल जो हुई अतिवृष्टि में हुए किसानों को नुकसान को लेकर सरकार द्वारा सर्वे के लिए कहा गया था जिसमें गांव के चौकीदार मंत्री व कृषि अधिकारी द्वारा सर्वे करवाकर जिनका नुकसान हुआ था उनसे आवेदन लीये गए थे मुआवजा न आने पर किसानों ने पड़ताल की कीतो पता चला कि जो दिए गए आवेदन किसानों द्वारा थे वह चौकीदार के पास ही पड़े रह गए ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने गांव के सचिव व सहायक सचिव को आवेदन दिए थे वहीं सचिन इंद्रपाल शर्मा का कहना है कि हमने सर्वे कर 198 आवेदन कृषि नोडल अधिकारी गोकुल वर्मा को दे दिए थे हमें नहीं पता क्यों जमा नहीं हुए वही जब इस पूरे मामले में पटवारी अजय त्रिवेदी से बात की गई तो उनका कहना है हम लोग हड़ताल पर थे और सर्वे की जवाबदारी नोडल अधिकारी गोकुल वर्मा को दी गई थी ग्रामीण जनों ने पटवारी सचिव जीआरएस दीपक यादव , ग्राम सेवक चंदन पटेल मंत्री इंद्रपाल शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा के जांच कर इन में से जो दोषी पाया जाता है उन पर विधिवत कार्रवाई की जाए और हमें मुआवजा दिलाया जाए वही इस पूरे मामले में तहसीलदार द्वारा बताया गया आज किसानों ने मुझे ज्ञापन दिया है व दस्तावेज दिए हैं मैं जांच कर विधिवत कार्रवाई करूंगी
