अर्पित नागर-बडनगर के थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक-28.02.25 को न्यायालय से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया विजय पिता छत्रपति मालूसेरी उम्र 56 वर्ष निवासी न्यायालय बड़नगर द्वारा दिनांक 28.02.25 को थाने पर रिपोर्ट की माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1064/2016 में अभियुक्त प्रेमसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया तथा निर्णय पारित कर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सोनल गुप्ता द्वारा अभियुक्त प्रेमसिंह को धारा 304 ए भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये का अर्थदंड तथा धारा 279 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड दिया गया था जिसके पश्चात अभियुक्त प्रेमसिंह दौड़कर न्यायालय से भाग गया था जिसपर से अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 262 बीएनएस दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार द्वारा आरोपी की तलाश हेतु थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित कर रवाना की गई टीम द्वारा महज 4 घंटे में आरोपी प्रेमसिंह को बदनावर जिला धार से घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी प्रेमसिंह उर्फ भय्यु उर्फ कपील पिता रामेश्वर सिसोदिया उम्र 35 साल जाति राजपुत निवासी सरस्वती कालोनी बदनावर जिला धार
सराहनीय भूमिका-उक्त प्रसंशनीयकार्य में
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. मानसिंह वास्कले, प्रआर. राहुल सिंह राठौर. आर. शोभित शुक्ला, आर. राकेश रायकवार, आर. मुकेश नागर की सराहनीय भुमिका रहा
