गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने बातचीत करते हुए अखिलेश यादव सीएम योगी के उस बयान पर जवाब दे रहे थे, जिसमें योगी ने कहा था कि अखिलेश यादव अब अपराधियों की जाति भी देख रहे हैं। इसके जवाब में सपा प्रमुख ने कहा कि मठाधीश और माफिया में भी कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता।
वीडियो
अखिलेश के इस बयान के बाद से प्रदेश में सियासत गर्मा गई।वही बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के संत भी काफी नाराज है महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरी ने कहा की जी देखियेगा बड़ी गंभीर उन्होंने टिप्पणी करी है यदि कोइसा भी मठाधीश माफिया है तो सक्त से सक्त करवाई होना चाहिए किंतु नहीं तो अखिलेश जी को चाहिए की वे देश के तमाम संत से सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगे, किसी राजनीतिज्ञ ने जो की इतने ऊंचे स्तर पर रहा है यदि उसने इस प्रकार का विषय उठाया है तो निछय ही पूरी समाज व देश के लिए चिंता का विषय है मैं चिंतित हूँ जहां तक मेरा संज्ञान है की संत के लिबाज में मुझे नहीं लगता की कोई माफिया होगा। फिर भी अगर उन्होंने कहा है तो जाँच होनी चाहिए और अगर आरोप निराधार है तो अखिलेश जी को नदमस्तक को कर माफी माँगना चाहिए।
बाइट: महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरी
