नाबालिक के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़नगर पुलिस को मिली सफलता
विजय नीमा बड़नगर उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के निर्देश पर एसडीओपी बड़नगर महेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में बड़नगर थाने के थाना प्रभारी अशोक पाटीदार और उनकी टीम के द्वारा बड़नगर थाने पर एक दुष्कर्म पीड़ित की शिकायत पर बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता बड़नगर की स्थाई निवासी है और तीन महाशिव रतलाम में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी उसके माता-पिता रेलवे स्टेशन पर कैंटीन पर काम करते थे जहां पर नाबालिक अपनी मां का काम में हाथ बैठने कैंटीन पर जाती थी कैंटीन का सेट युसूफ है आज से करीब डेढ़ 2 महीने पहले युसूफ मुझे उसकी बीवी की तबीयत खराब होने के कारण घर के काम करने के लिए उसके घर ले गया वहां पर यूसुफ ने मुझे डरा धमका कर जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया और किसी को बताने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी आवेदन की जांच पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया और धारा 565 धारा 78(1) 64 बीएनएस की 3/4,5/6 पास्को एक्ट एवं विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया और मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान 27 अक्टूबर 2024 को आरोपी युसूफ खान पिता मोहम्मद खान निवासी ग्रीन सिटी अशोक नगर रतलाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया बाद मैं न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया
इनकी महत्वपूर्ण भूमिका
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार उप निरीक्षक प्रीति सिंह चौहान उप निरीक्षक सौभाग्य सिंह पवार उपनिरीक्षक अंतर से मंडलोई प्रधान आरक्षक हेमराज खड़े प्रधान आरक्षक राहुल राठौर आरक्षक नितेश रायकवार आरक्षक रूपेश पर्ले आरक्षक मुकेश नगर आरक्षक संदीप बामनिया आरक्षक ज्योति हाडा की सराहनीय महत्वपूर्ण भूमिका रही