Explore

Search

April 19, 2025 1:42 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपए की फंडरेजिंग को दी मंजूरी

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपए की फंडरेजिंग को दी मंजूरी

मुंबई, 17 अप्रैल, 2025: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज हुई बैठक में इक्विटी पूँजी (सीसीपीएस) के तहत प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी गई। इसमें करीब लगभग 4,876 करोड़ रुपए की राशि करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बी.वी. को दी जाएगी, जो वारबर्ग पिंकस एलएलसी की एक सहयोगी कंपनी है। इसके अलावा, लगभग 2,624 करोड़ रुपए की मंजूरी प्लेटिनम इनविक्टस बी 2025 आरएससी लिमिटेड को मिली है, जो अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इसके निजी इक्विटी विभाग द्वारा संचालित होती है।
पिछले छह वर्षों में, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने खुद को एक इन्फ्रास्ट्रक्चर-केंद्रित विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) से बदलकर एक आधुनिक, तकनीकी-संचालित और पूरे भारत में फैले यूनिवर्सल बैंक के रूप में सफलतापूर्वक रूपांतरित किया है। इस सफर में बैंक ने वितरण, तकनीक और प्रतिभा में बड़े स्तर पर निवेश किया है, ताकि वह देश के अग्रणी प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक के रूप में स्थान पा सके।
इन वर्षों में बैंक की जमा राशि छह गुना बढ़ी है, लोन और एडवांस की राशि दोगुनी हुई है, और कासा अनुपात 8.7% से बढ़कर 47.7% तक पहुँच चुका है। वित्त वर्ष 2019 में जहाँ बैंक को 1,944 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, वहीं वित्त वर्ष 2024 में बैंक ने 2,957 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। हालाँकि, वित्त वर्ष 2025 की पहली तीन तिमाहियों में माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र की चुनौतियों के कारण लाभ में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन बैंक ने इन चुनौतियों का भी प्रभावी ढंग से सामना किया। इस नए फंड रेज़ के साथ, बैंक का ओवरऑल कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.1% से बढ़कर 18.9% हो जाएगा (जिसमें सीईटी-1 रेश्यो लगभग 16.5% रहेगा, जो 31 दिसंबर, 2024 की स्थिति के अनुसार है)। इससे बैंक की बैलेंस शीट को और भी मजबूती मिलेगी और आगे के लिए मुनाफे के साथ आत्मनिर्भर विकास की दिशा में गति भी मिल सकेगी।
श्री वी. वैद्यनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, “हमने बैंक की नींव पहले दिन से ही एक विश्वस्तरीय बैंक बनाने की दीर्घकालिक सोच के साथ रखी है। हमारा उद्देश्य एक ऐसी संस्कृति स्थापित करना है, जो ग्राहकों के लिए संवेदनशील हो और उन्हें उत्कृष्ट सेवा प्रदान करे। हम तकनीक के मामले में काफी उन्नत हैं और लगातार नई तकनीकों को अपनाने में विश्वास रखते हैं।”
उन्होंने कहा, “बैंक अब मुनाफे के मार्ग पर मजबूती से आगे बढ़ चुका है और एक अहम् पड़ाव पर है, जहाँ हमारी आय वृद्धि नियमित रूप से ओपीईएक्स वृद्धि से अधिक होने की उम्मीद है। इससे परिचालन लाभ बेहतर होगा। कई ऐसे व्यवसाय, जो अब तक निवेश के दौर में थे, वे अब बड़े पैमाने पर लाभ कमा सकेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें खुशी है कि वारबर्ग पिंकस एक बार फिर हमारे साथ जुड़ रहा है और एडीआईए की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हमारे शेयरधारकों में शामिल हो रही है। हम दोनों संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने वैश्विक अस्थिरताओं के बीच भी हम पर और हमारे भविष्य की योजनाओं पर विश्वास जताया है। हमारा मानना है कि यदि हम एक मजबूत, सम्मानित और ग्राहकों द्वारा पसंद की जाने वाली संस्था के रूप में खुद को साबित करें, और मजबूत लाभप्रदता के साथ काम करें, तो हम अपने स्टेकहोल्डर्स को लंबे समय तक स्थायी लाभ दे सकते हैं।”

विशाल महादेविया, मैनेजिंग डायरेक्टर, हेड- एशिया प्राइवेट इक्विटी, और ग्लोबल को-हेड- फाइनेंशियल सर्विसेस, वॉरबर्ग पिंकस, ने कहा, “हम मानते हैं कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र रोमांचक अवसर से परिपूर्ण है और यह दीर्घकालिक विकास की ओर बढ़ रहा है। वॉरबर्ग पिंकस में, हमारे पास उत्कृष्ट टीमों के साथ साझेदारी करने का लंबा अनुभव है। हम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की टीम को उनके शुरुआती दिनों यानि एक दशक से जानते हैं। हमने बैंक के निर्माण को निकट से देखा है। हम उत्साहित हैं कि हम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टीम के अगले विकास और स्थायी आरओई सुधार में उनका समर्थन करने के लिए फिर से निवेश कर रहे हैं।”
हमद शाहवान अलधाहेरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- प्राइवेट इक्विटी डिपार्टमेंट, एडीआईए, ने कहा, “आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने खुद को भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक के रूप में स्थापित किया है, जिसे एक अनुभवी प्रबंधन टीम का समर्थन प्राप्त है। इसने कई वर्षों में अपनी तकनीकी और शाखा संरचना का विस्तार किया है और यह भविष्य के लिए अच्छी स्थिति में है। यह निवेश बैंक की निरंतर वृद्धि का समर्थन करने पर केंद्रित है, जिससे यह देश में वित्तीय उत्पादों की बढ़ती माँग को पूरा कर सके।”

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy