Explore

Search

April 18, 2025 9:05 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

श्राप या साजिश? सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में भेड़ियों के हमलों की सच्चाई के करीब पहुँचे तेनाली

श्राप या साजिश? सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में भेड़ियों के हमलों
की सच्चाई के करीब पहुँचे तेनाली

मुंबई, अप्रैल 2025: सोनी सब का ‘तेनाली रामा’ अपने प्रतिभाशाली दरबारी कवि और रणनीतिकार तेनाली रामा (कृष्णा भरद्वाज द्वारा सजीव) की दिलचस्प कहानियों के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। हाल के एपिसोड्स में तेनाली रामा ने सुझाव दिया कि केलाड़ी राज्य के सिंहासन पर एक नए राजा को बैठाया जाए, ताकि श्राप और भेड़ियों के हमलों की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

आगामी एपिसोड्स में रामा इस रहस्य की गहराई में जाने के लिए रणनीति बनाते हैं। रामा को अदोनी (धर्मेंद्र त्रिपाठी) और राजा चौदप्पा राय (राजा चौधरी) की बहन वसुधा (प्रिया शिंदे) पर शक होने लगता है, खासकर तब जब उन्हें पता चलता है कि भेड़ियों को फँसाने वाला जाल किसी इंसान ने काटा था—और ये दोनों ही उस जाल को लेकर आए थे। रहस्य और भी रोमांचक हो जाता है जब राजा कृष्णदेवराय (आदित्य रेडिज) केलाड़ी पहुँचते हैं और रामा के साथ इस गुत्थी को सुलझाने में जुट जाते हैं। इसी बीच बहमनी सेना ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले के बाद एक चौंकाने वाला सच सामने आता है—बहमनियों को हमेशा से पता था कि श्राप झूठा है। उन्होंने डर और अशांति फैलाने के लिए ये झूठ गढ़ा था, ताकि केलाड़ी राज्य को कमजोर कर सत्ता हथिया सकें। असली दुश्मन का पर्दाफाश होने के बाद, अब रामा के सामने सबसे बड़ा सवाल है—केलाड़ी दरबार में कौन बहमनियों को अंदरूनी जानकारी दे रहा है?

क्या रामा समय रहते इस गद्दार का भांडा फोड़ पाएंगे?

तेनाली रामा की भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, “यह कहानी तेनाली की सबसे बड़ी ताकत को दिखाती है—सच और न्याय के रास्ते पर चलते हुए दस कदम आगे सोचने की उनकी क्षमता। शापित सिंहासन का रहस्य तेनाली की रणनीतिक बुद्धिमत्ता और भावनात्मक गहराई को सामने लाता है, खासकर जब दोस्त और दुश्मन के बीच की रेखा धुंधली होने लगती है। इस कहानी को जीना रोमांचक रहा, और मैं दर्शकों के लिए उत्साहित हूँ कि वे देखेंगे कि कैसे तेनाली अपने अनोखे अंदाज में सच्चाई उजागर करता है।”
देखिए ‘तेनाली रामा’, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy