सरपंच के भाई ने शासकीय जमीन को निजी बताकर लिया आवास योजना का लाभ,शासकीय नाले की जमीन पर बना रहा मकान।
बड़नगर के ग्राम खरसोद कला में सरपंच के पिता और भाई के दादागिरी देखने को मिल रही है शासकीय जमीन जो की नल की जमीन है बाबूलाल पिता अंबाराम भील मुकेश अंबाराम भील दोनों खरसोद कला के वर्तमान सरपंच के पिता और भाई बताए जा रहा है आपको बता दें कि नाले के पास ही मुकेश माली की जमीन स्थित है जो की पीड़ित है इतना ही नहीं तहसीलदार एसडीएम और अपर कलेक्टर के बेदखली के आदेश व सिविल जेल की कार्रवाई के लिए बाकायदा लिखा गया है
video
उसके बाद भी आदेश का पालन पटवारी द्वारा नहीं करवाया जा रहा है कहीं ना कहीं इसमें पटवारी की मिली भगत देखने को मिल रही है पीडि़त न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही पीड़ित मुकेश माली का कहना है कि पक्का निर्माण करने की फिराक में है सरपंच के भाई और पिता जबकि पंचायत से मांगी गई आईटीआई के अनुसार जानकारी में किसी प्रकार की कोई भूमि दोनों पिता व पुत्र को आवंटित नहीं करवाई गई है अब देखना यह होगा कि एसडीएम और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिस पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है