Explore

Search

January 30, 2026 9:18 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

बड़नगर के 7 ब्लैक स्पॉट्स पर एडिशनल एसपी मयूर खण्डेलवाल ने पुलिस टीम के साथ किया संयुक्त निरीक्षण व सुधार के दिये निर्देश

अर्पित नागर-बड़नगर में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी मयूर खण्डेलवाल द्वारा विशेष संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान बड़नगर अनुविभाग अंतर्गत चिन्हित किए गए कुल 7 ब्लैक स्पॉट्स का गहन निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यों के निर्देश दिए गए।

यह अभियान संपूर्ण सड़क सुरक्षा सुधार अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन तथा लोक निर्माण विभाग की संयुक्त भागीदारी रही। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी महेन्द्र सिंह परमार, थाना प्रभारी अशोक पाटीदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन दुर्घटना संभावित स्थानों पर मुख्यतः सड़क की बनावट में खामियां, दृश्य बाधाएं, तथा अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं होती रही हैं। इन स्थानों पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत स्पीड ब्रेकर का निर्माण, साइन बोर्ड की व्यवस्था तथा रात्रि में रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो सके।

थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि यह केवल औपचारिक निरीक्षण नहीं है, बल्कि एक संवेदनशील व रणनीतिक पहल है, जो सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।

जिन 7 ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया, वे इस प्रकार हैं:

1. बड़नगर-केसुर रोड पर सांवरिया चौपाटी से आगे अंधा मोड़
2. अर्जुनाखेड़ी
3. बड़नगर-बदनावर हाईवे पर जैन स्कूल के आगे
4. रतलाम-बड़नगर रोड हाईवे पर ब्रिज से नीचे उतरने वाला टर्न
5. रतलाम-बड़नगर रोड पर बालोदा फंटा
6. बड़नगर-उज्जैन रोड पर कजलाना फंटा
7. बड़नगर-उज्जैन हाईवे ब्रिज पर जिओ पेट्रोल पंप के सामने, सांवरिया चौपाटी

 

प्रशासन द्वारा किए जा रहे इन त्वरित सुधारात्मक प्रयासों से आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy