Explore

Search

August 6, 2025 12:13 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सिल्वर लेक विस्टा सोसायटी में विकास उत्सव, महापौर ने किया 40 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का लोकार्पण

 

_- शहर का पहला रहवासी संघ जहां नहीं होगी बिना हेलमेट अंदर बाहर जाने की अनुमति_
-_क्लीन, ग्रीन, डिजिटल और सोलर युक्त जीवनशैली को अपनाने का संकल्प_

इंदौर। खंडवा रोड स्थित सिल्वर लेक विस्टा सोसायटी में रविवार को भव्य विकास उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए। उन्होंने आत्मनिर्भर इंदौर मिशन के तहत सोसायटी द्वारा स्थापित 40 मेगावाट सोलर विद्युतीकरण प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे सतत विकास के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि इंदौर को स्मार्ट और सस्टेनेबल सिटी बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर को आत्मनिर्भर नगर निगम बनाने पर जोर देते हुए पानी, सड़क, ट्रैफिक से जुड़े विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि जल्द ही ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन एप्लिकेशन के लॉन्च के साथ शहर स्वच्छता की दिशा में एक अन्य माइलस्टोन हासिल करेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष *श्री लवकांत सक्सेना* ने कहा, “हमारी सोसायटी क्लीन, ग्रीन, डिजिटल और सोलर युक्त जीवनशैली को अपनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। हम भविष्य में 60 से 70 मेगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन की योजना पर भी काम कर रहे हैं।”

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री लवकांत सक्सेना ने एक विशेष घोषणा करते हुए सोसायटी परिसर में ‘नो हेलमेट, नो एंट्री-एग्जिट’ अभियान की भी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि “शहर में पहली बार किसी रहवासी संघ द्वारा सर्वसहमति से यह तय किया गया है कि बिना हेलमेट के रहवासी न बाहर जा सकेंगे न ही उन्हें अंदर आने की अनुमति होगी और इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।”

सोसायटी अध्यक्ष श्री लवकांत सक्सेना व उपाध्यक्ष श्री चन्नी भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि सोसायटी में युवाओं के लिए करियर गाइडेंस कार्यक्रम, बच्चों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं, स्विमिंग पूल और जिम जैसी अन्य कई सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध हैं। भविष्य के लिए हम कई अन्य पहलुओं पर भी काम कर रहे हैं जिससे रहवासियों को एक सकारात्मक और ऊर्जावान वातावरण मिलना जारी रह सके।

इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती प्रियंका चौहान, सोसायटी के सचिव श्री निर्मल सिंह चड्ढा, श्री आनंद पाराशर, श्रीमान कंवलजीत जुनेजा, श्रीमती मेघा मुदगिल, श्रीमती विनीता महाजन, श्री महावीर जैन, श्री अभिजीत अकोलेकर तथा सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं सिल्वर लेक विस्टा रहवासीगण भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy