अर्पित नागर- लोटस ग्रुप ने एक नवीन पहल करते हुए लोटस स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है..जिसमे इसी सत्र(2024- 25)के कक्षा 10वीं/12वीं की त्रैमासिक परीक्षा के टॉपर्स को चेक द्वारा स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया..एक और नवाचार लोटस ग्रुप द्वारा किया गया की ऐसे विद्यार्थी जिनकी त्रैमासिक परीक्षा तक उपस्थिति 100% रही है..उन्हें भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया..
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में BEO मिस अश्विनी मेम ,प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ.फखरुद्दीन जी सैफी ,विशेष अतिथि BRC रामप्रसाद जी राठौर ,वरिष्ठ व्याख्याता मुकेश जी राठौड़, संकुल प्राचार्य लोकेंद्र जी श्रीवास्तव,जनशिक्षक अरुण जी उपाध्याय ,जनशिक्षक गंगाराम जी गेहलोत,राजकुमार जी शर्मा, अशोक जी शर्मा रहे..
*कक्षा 10वीं के टॉपर्स* देवेंद्र प्रताप सिंह सिसौदिया पाईकुंडा, ईशिता अजय यादव असावता,देशना आशीष मूंदडा बड़नगर,विद्या देवेंद्रसिंह राजावत खंडवासुरा, कृष्णा दिलीप अजमेरा बड़नगर, तनीषा कैलाश चौहान बंगरेड,वंशिका अनोखीलाल यादव पीपलू , अनुष्का भेरूलाल शर्मा उबराड़ीया,सिद्धि महेश गोस्वामी खाचरोदा,विवेक सुभाष वर्मा पिठोरा रहे एवं *कक्षा 12वीं के टॉपर्स*..वैभव जितेंद्र चौहान रलायता, संध्या तूफानसिंह सिसौदिया भोमलवास,शिवराज कमल पंवार जलोदियापार,बुलबुल बालमुकुंद यादव असावता,अक्षत दीपक यादव बिरगोदा रणधीर,प्रिंसी कल्याणसिंह ठाकुर बंगरेड, कशीश गोपाल जादम सारोला,सिमरन महेश परमार गुणावद,रश्मि राकेश गेहलोत बड़नगर,विशाल रामलाल हारोड़ पीपलू को चेक द्वारा स्कॉलरशिप देकर प्रोत्साहित किया..
*100% उपस्थिति वाले विद्यार्थी*..तन्मय अशोक यादव लोहाना,मोनू हरिनारायण यादव बंगरेड,मौमिता समीर टीकादार रलायता,हंसराज मनोहर नागर बंगरेड,प्रतिष्ठा मनीष यादव लोहाना को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया..
संस्था संचालक श्री जितेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि इस छात्रहित योजना से प्रत्येक विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित होगा..
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष श्री कमलसिंह राजावत, प्राचार्य सुश्री ललिता भाटिया,राहुल कैलाश शर्मा एवं समस्त स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त कर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी..!!
