Explore

Search

January 30, 2026 9:19 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

बडनगर दुर्घटना में हुई पिता की मृत्यु..लोटस ग्रुप ने बेटी को लिया गोद..मानवता की मिसाल बना..लोटस ग्रुप चलो जलाए दीप वहां..जहां आज भी अंधेरा है..इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रहे है..लोटस ग्रुप के चेयरमैन श्री जितेंद्रसिंह राजावत

अर्पित नागर -बडनगर शिक्षा,नवाचार एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके लोटस ग्रुप ने मानव सेवा का अदभुत उदाहरण प्रस्तुत कर प्रेरणादायक कार्य किया है !
गत दिवस नयापुरा बड़नगर में फायर ब्रिगेड दुर्घटना में धतुरिया निवासी श्री जितेंद्रदास बैरागी एवं उनके पुत्र का दुःखद निधन हो गया था !
बैरागी परिवार पर आई इस संकट की घड़ी में देवदूत बनकर श्रीजितेंद्रसिंह राजावत ने परिवार का पगड़ी कार्यक्रम अपने निजी गार्डन लोटस रिजॉर्ट में निःशुल्क करवाया और साथ ही उनकी 5 वर्षीय बेटी मनीषा..जिस पर से अपने पिता का साया उठ चुका था..उसे भी गोद लिया !

बेटी मनीषा बैरागी का एडमिशन लोटस कॉन्वेंट स्कूल बंगरेड में KG 2 में किया गया ! लोटस ग्रुप बेटी मनीषा की 12वीं तक की पढ़ाई का शिक्षा संबंधी संपूर्ण व्यय निर्वहन करेगा !
संस्था संचालक श्री जितेंद्रसिंह राजावत ने चर्चा में बताया कि ग्राम धतुरिया में बैरागी परिवार की शोक बैठक में जाना हुआ था , वहां जब मैने इस निश्छल बच्ची को देखा तो मन द्रवित हो उठा और उसी समय विचार आया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है..विधि के विधान को परिवर्तित तो नहीं किया जा सकता परन्तु इस बच्ची को अच्छी शिक्षा मिल जाए तो यह भविष्य में सम्मानित जीवन यापन कर सकती है और यही दिवगंत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है !

क्योंकि शिक्षा ही सबसे बड़ा उपहार है , जो आत्मनिर्भरता की राह दिखाता है !
सेवाकार्य तो सभी करते है परन्तु जो नि:स्वार्थ सेवा करता है..वास्तव में पुण्यकार्य वही कहलाता है ! गुप्त नवरात्रि के अवसर पर अनाथ बेटी को गोद लेना , इससे बेहतर मां की आराधना और क्या हो सकती है !
श्रीराजावत जी द्वारा पूर्व में भी कई जरूरतमंद बच्चों की सहायता की गई है !
संस्थाध्यक्ष श्री कमलसिंह राजावत द्वारा बेटी मनीषा का कन्या पूजन किया गया , इस अवसर पर मनीषा के दादाजी श्रीमोहनदास बैरागी भी उपस्थित रहे !
प्राचार्य सुश्री ललिता भाटिया , प्राचार्य श्री राहुल कैलाश शर्मा एवं ग्राम धतुरिया के सरपंच श्री फूलसिंह जी, श्री दिलीपसिंह जी,श्री जालमसिंह जी,श्री घनश्यामसिंह जी,श्री मदनसिंह जी,श्री सोहनसिंह जी,श्री गजरावसिंह जी,श्री आरामसिंह जी, श्री अखमसिंह जी,श्री वकीलसिंह जी,श्री चरणसिंह जी,श्री अर्जुनसिंह जी,श्री दरबारसिंह जी,श्री नरेंद्रसिंह जी, श्री लाखनसिंह जी, श्री विजयसिंह जी,श्री बनेसिंह जी इत्यादि गणमान्यजनों ने हर्ष व्यक्त कर बेटी मनीषा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की !

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy