अर्पित नागर-बड़नगर थाने पर होली एवं रंग पंचमी के त्यौहार के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर जीडीपी महेंद्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक पाटीदार मौजूद रहे बैठक में आमजन भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि शासन के नियमों का पालन होली और रंग पंचमी पर किया जाए होलिका दहन खुले स्थान पर किया जाए पानी के पर्याप्त व्यवस्था रहे बिना अनुमति के किसी को रंग न लगाऐ बच्चे महिलाएं व दिव्यांग जनों व वृद्ध जनों कि गरिमा का विशेष ध्यान रखें किसी भी गैर कानूनी गतिविधि में शामिल न हो शराब और नशीली चीजों का सेवन कर होली ना खेलें सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने पर सख्त कार्रवाई होगी डीजे और साउंड सिस्टम का उपयोग शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी यह बात अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर धीरेंद्र पाराशर ने कही इसी के साथ डीजे साउंड वाले और बड़नगर के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक भी ली गई और उन्हें आवश्यक जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई और समझाइए इस भी दी गई
