Explore

Search

December 22, 2025 11:37 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

जल्दबाजी में लोकायुक्त ने दर्ज किया प्रकरण नीमच राम जी मंदिर भूमि हड़पने जैसा कोई मामला ही नहीं 1995 के एसडीएम के आदेश में रास्ता मौजूद मोरम डालकर रास्ते को सुधार किया गया तहसीलदार ने नहीं दिलाया किसी को कब्जा नहीं दिया

जल्दबाजी में लोकायुक्त ने दर्ज किया प्रकरण नीमच राम जी मंदिर भूमि हड़पने जैसा कोई मामला ही नहीं 1995 के एसडीएम के आदेश में रास्ता मौजूद मोरम डालकर रास्ते को सुधार किया गया तहसीलदार ने नहीं दिलाया किसी को कब्जा नहीं दिया

तहसीलदार मनोहर वर्मा का कहना किसी व्यक्ति को नहीं दिया व्यक्तिगत लाभ जिस भूमि का मामला वह आज भी रिक्त पड़ी हुई है

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने शासकीय राम जी मंदिर नीमच मऊ रोड पर स्थित है नीमच में जिसको लेकर तत्कालीन तहसीलदार मनोहर वर्मा व नीमच निवासी डॉक्टर रमेश दक के विरोध लोकायुक्त ने प्रकरण दर्ज किया है जब कि वास्तविकता में अगर मामले के दस्तावेज देखे जाए तो 1995 में निकले एसडीएम नीमच के आदेश में स्पष्ट रूप से रास्ता पहले से ही दर्शाया गया है जिस रास्ते पर कब्जे की बात कही जा रही है व वर्षों पुराना रास्ता है और पुराने रास्ते में सुधार करने के लिए वहां पर मिट्टी और मोरम डाली गई है इसके अलावा वहां पर तहसीलदार द्वारा किसी को भूमिका कब्जा नहीं दिया गया मंदिर की जमीन क्योंकि तहसीलदार एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट है

Screenshot
Screenshot
Screenshot

मनोहर वर्मा तहसीलदार का साफ तौर पर कहना है कि मेरे द्वारा राजस्व न्यायालय के नियमों का पूरी तरीके से पालन किया गया है और गलत तरीके से मामले को घूम कर मेरी छवि धूमल करने की कोशिश की जा रही है मेरे द्वारा किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत लाभ नहीं दिया गया प्रश्नगत भूमि आज भी मौके पर रिक्त पड़ी है वहां पर किसी भी किसी व्यक्ति का कोई कब्जा नहीं है अन्य कृषको द्वारा वहां से आने-जाना करते हैं

 

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy