सूने घर से चोरी के तीन आरोपी अरेस्ट: घटना के बाद कई सीसीटीवी खंगाले, संदेह के आधार पर हुआ खुलासा, चोरी किया सोना बरामद
बुन्देल गुर्जर,अशोकनगर।रक्षाबंधन के समय शहर की छै:घरा कॉलोनी से एक सूने घर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस में गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को संदेह के आधार पर नेहरू महाविद्यालय के ग्राउंड से पकड़ा है। बदमाशों के कब्जे से चोरी किए हुए सोने का एक हार, एक जोडी झुमकी, एक जोडी बाली, एक जोडी टॉप्स, एक बेंदी, एक अंगूठी व गैस सिलेंडर बरामद कर ली है जिस की कीमत 2 लाख रुपये है
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त को चंद्रप्रकाश कोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की बीती रात उसके घर में चोरी की वारदात हुई थी। उनकी पत्नी मायके गुना गई थी जबकि वह अपने गांव चले गए थे। इसी दौरान सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और जेवर चोरी किए थे। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर आसपास कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला।
पुलिस की शक की सुई साथिर चोरों की और घुमी। शहर में सबसे अधिक चोरी सहित अन्य मामलों में लिप्त शातिर आरोपी कल्लू उर्फ महेश कुशवाह निवासी मंदसौर मिल को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया, उसके साथ दो आरोपी सन्तया उर्फ संतोष मराठा, दीपक राजपूत को भी हिरासत में लिया गया। जब बदमाशों से पूछताछ की गई तो तीनों ने छै:घरा पर चोरी करना स्वीकारा लिया।
कल्लू कुशवाह शहर का सबसे शातिर चोर है। जिस पर 39 अपराध कायम है। जिसमें चोरी, नकबजनी एवं अवैध शराब के मामले हैं। सन्तया मराठा पर 3 अपराध कायम है तथा दीपक राजपूत पर 7 अपराध कायम हैं। पुलिस ने बताया की इस चोरों ने कुछ बेनटेक्स के समान के साथ एकाद नाग सोने के भी नाली में फेंक दिए हैं जिन्हें तलाशा जाएगा।