Explore

Search

December 22, 2025 9:29 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

बड़नगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा 

बड़नगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

 

विजय नीमा |थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा बदनावर रोड पर स्थित गोदाम में चोरी हुआ सबमर्सिबल मोटर टीवी इनवर्टर बैटरी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा एवं एयर गन तथा घटना में प्रयुक्त की गई कार जप्त की गई 11 सितंबर को राधेश्याम पिता जगदीश सीरवी निवासी शिक्षक कॉलोनी बड़नगर ने अपने बदनावर रोड नवकार फैक्ट्री के आगे अपने गोदाम से अज्ञात बदमाश द्वारा एलइडी टीवी इनवर्टर वह बैटरी जानवर भगाने वाली एयर गन पुरानी केवल तथा खेत पर बने गोदाम के अंदर से ट्रैक्टर की बैटरी पानी की एक समर्सिबल मोटर तोल कांटा चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में विवेचना प्रारंभ की थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा आज चोरो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गई दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे एवं साइबर सेल की मदद से घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रमेश पिता नाथूलाल बहादुर पिता कलजी डामोर जेल रोड बदनावर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया घटना में शामिल अन्य आरोपी बद्रीलाल वसुनिया सोहन मकवाना अपने घर से फरार हो गए उनकी तलाश की जा रही है आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर जप्त किया गया

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy