अर्पित नागर – बडनगर संगम चौराहा आदर्श क्लब पर रह रहे गरीबों के आशियाने उजाड़े कुछ लोगो द्वारा घटना को दिया गया अंजाम सेकड़ो की संख्या में वर्षों से मजदूर वर्ग के आमजन करते थे जग्गी झोपड़ी बनाकर निवास रावण दहन जगह के लिए घटना को दिया गया अंजाम विधायक पंड्या ने कहा में गरीबों के साथ बिना प्रशासन की अनुमति के कैसे उजाडे गरीबो के आशियाने प्रशासन से करूंगा बात इनकी मदद करूंगा
बड़नगर संगम चोराहा आदर्श क्लब के पास स्थित भूमि पर 20 से 25 वर्षों से गरीब मजदूर वर्ग के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं जो अपना मजदूरी कर जीवन यापन करते उनके आशियाने आज अचानक जब व मजदूरी करने गए थे तब दंबगो द्वारा जोगी झोपड़ी उजाड़ दी गई इसकी सूचना प्रशासन को भी नहीं दी गई मजदूरी कर लोटे आमजन को जब इस घटना की जानकारी पता चली तब तक उनके आशियाने उजड़ चुके थे न्याय के लिए गुहार लगाते हुए बेघर हो चुके लोग सैकड़ो की संख्या में विधायक निवास सेवा सदन जितेंद्र उदय सिंह पंड्या के पास पहुंचे और उन्हें पूरी घटना बताइए उन्होंने कहा मैं गरीबों के साथ हूं मैं प्रशासन से इस संबंध में बात करूंगा बिना प्रशासन की अनुमति के गरीबों के कैसे झुग्गी झोपड़ियां को उजाड़ दिया गया जब उनसे पूछा गया कि रावण दहन के लिए ऐसा किया गया तो उनका कहना था कि राम जी तो खुद गरीबों के आशियाने बसाने का काम करते थे विधायक ने पीड़ित लोगों की भरपूर मदद करने की बात कही वही उसके बाद पीड़ित ग़रीब लोग थाने पर पहुँच दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में लगी वही अब देखना ये होगा कि क्या गरीबों से छीने गए आशियाने उन्हें वापस दिला सकते हैं क्या प्रशासन उनको न्याय दिला पाएगा क्या दोषियों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा या देखने वाली बात होगी