Explore

Search

October 24, 2025 10:46 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अरूब खान पर चढ़ा नोरा फतेही का ‘बुखार’, कहा- “नोरा फतेही डांस के मामले में पॉवर हाउस हैं” नोरा फतेही के साथ ‘बुखार’ के लिए सहयोग के बाद अरूब खान ने की उनकी जमकर तारीफ

अरूब खान पर चढ़ा नोरा फतेही का ‘बुखार’, कहा- “नोरा फतेही डांस के मामले में पॉवर हाउस हैं”

नोरा फतेही के साथ ‘बुखार’ के लिए सहयोग के बाद अरूब खान ने की उनकी जमकर तारीफ

मुंबई, फरवरी, 2025: अरूब खान का नया ट्रैक ‘बुखार’ अपने नाम की तरह ही पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर छा गया है। फैन्स और इन्फ्लुएंसर्स इस पर अपनी रील्स और डांस कवर्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। और ऐसा हो भी क्यो न! आखिरकार इस गाने की शानदार बीट्स और दमदार एनर्जी ने इसे म्यूजिक लवर्स का पंसदीदा जो बना दिया है।

और अब इस क्रेज़ को और बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की अल्टीमेट डांस क्वीन नोरा फतेही भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। जी हाँ, अरूब खान के साथ एक सरप्राइज़ कोलेबरेशन में नोरा ने बुखार पर एक सिज़लिंग डांस वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैन्स दीवाने हो गए हैं। कहा जा सकता है कि अपने शानदार मूव्स और चार्म के लिए मशहूर नोरा की परफॉर्मेंस ने गाने की लोकप्रियता को एक नए लेवल पर पहुँचा दिया है, जिसे ये हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हो रहा है।

ऐसे में, इस गाने को मिले जबरदस्त रिएक्शन और नोरा के साथ अपने रोमांचक सहयोग के बारे में बात करते हुए अरूब खान ने कहा, “बुखार को इतने कम समय में इतना पॉपुलर होते देखना एक सपने जैसा है। फैन्स का प्यार अविश्वसनीय रहा है और नोरा का इस मस्ती में शामिल होना बहुत खास है। जब डांस की बात आती है, तो वे एक पॉवरहाउस हैं, और इस वीडियो पर उनके साथ काम करना वाकई बहुत मजेदार रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक बुखार पर थिरकते रहेंगे और इसे एक बेहतरीन पार्टी एंथम बनाएँगे।”

अपनी धड़कती धुनों, जोशीली कोरियोग्राफी और अब नोरा फतेही की स्वीकृति के साथ, बुखार इस सीज़न का सबसे बड़ा डांस एंथम बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy