Explore

Search

April 19, 2025 7:12 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में वैलेंटाइन डे पर प्यार और गड़बड़ी से भरी मज़ेदार कॉमेडी!

सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में वैलेंटाइन डे पर प्यार
और गड़बड़ी से भरी मज़ेदार कॉमेडी!

मुंबई, फरवरी, 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो पुष्पा इम्पॉसिबल दर्शकों को लगातार प्रेरित कर रहा है। इसमें पुष्पा (करुणा पांडे) की अद्भुत यात्रा दिखाई जा रही है। वह एक मजबूत और दृढ़निश्चयी महिला हैं, जो हर चुनौती का सामना हिम्मत और सकारात्मकता के साथ करती हैं। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि कैसे पुष्पा ने दीप्ति (गरीमा परिहार) का अपने बॉस की पत्नी काव्या (भूमिका छेड़ा) के खिलाफ न्याय के लिए लड़ाई में पूरा साथ दिया। दिलीप (जयंश मोरे) की मदद से पुष्पा ने अहम सबूत जुटाए। आखिरकार दीप्ति केस जीत गई।

आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हंसी से भरपूर एक मजेदार सफर देखने को मिलेगा, जहां वैलेंटाइन डे पूरी तरह से धमाल में बदल जाएगा। गलतफहमियों की बौछार तब होती है जब दिलीप और जुगल (अंशुल त्रिवेदी) दोनों ही चुपचाप पुष्पा को मूवी दिखाने की योजना बनाते हैं, बिना यह जाने कि वे एक-दूसरे के खिलाफ अनजाने में ही एक मज़ेदार चुनौती में फंस गए हैं। बादशाह (हितुल पुजारिया) का राशि (देशना दुगड़) को डेट पर ले जाने का प्लान भी एक और हास्यास्पद गलतफहमी के कारण धराशायी हो जाता है। अब सवाल यह है कि आखिर किसका वैलेंटाइन प्लान सफल होगा? यह मजेदार एपिसोड देखना न भूलें!

पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “पुष्पा के रूप में मैंने हमेशा यह माना है कि ज़िंदगी को मुस्कराकर जीना चाहिए। फिर परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों। यह शो भावनाओं का खूबसूरत संगम है। इसकी असली खासियत है, इसमें भरा हुआ हास्य और मज़ा। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को ढेर सारी गलतफहमियों और हल्के-फुल्के पल देखने को मिलेंगे, जो उन्हें खूब हंसाएंगे।”

तो देखना न भूलें पुष्पा इम्पॉसिबल, सोमवार से शनिवार रात 9:35 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy