Explore

Search

May 17, 2025 6:26 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

एनवीआईडीआईए आरटीएक्स 5000 द्वारा संचालित एसुस आरओजी के नए फ्लो, ज़ेफायरस और स्ट्रिक्स लैपटॉप्स अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

एनवीआईडीआईए आरटीएक्स 5000 द्वारा संचालित एसुस आरओजी के नए फ्लो, ज़ेफायरस और स्ट्रिक्स लैपटॉप्स अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली, 13 मई, 2025: एसुस इंडिया का गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी), जो भारत का नंबर 1 गेमिंग ब्रांड है, ने अपनी नई 2025 आरओजी लैपटॉप सीरीज़ की बिक्री पूरे भारत में शुरू कर दी है। इस नई सीरीज़ में एनवीआईडीआईए आरटीएक्स 5000 सीरीज़ द्वारा संचालित दमदार लैपटॉप्स शामिल हैं, जो इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किए गए थे। इस लाइनअप में आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 16/18, स्ट्रिक्स जी16, ज़ेफायरस जी16, ज़ेफायरस जी14 और फ्लेक्सिबल फ्लो जेड13 जैसे पॉवरफुल मॉडल्स शामिल हैं। ये लैपटॉप्स खासतौर पर गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए बनाए गए हैं, जिनमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, एडवांस कूलिंग सिस्टम और एआई जैसी क्षमताएँ हैं।
नई सीरीज़ गेमिंग प्रेमियों, कैज़ुअल गेमर्स और प्रोफेशनल्स के लिए ऐसे कई पर्सनलाइज़्ड ऑप्शंस प्रदान करती है, जो उनकी गेमिंग स्टाइल के हिसाब से फिट हों। आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 16/18 सीरीज़, जो इंटेल कोर-टीएम अल्ट्रा 9 प्रोसेसर से लैस है, क्रमशः 379,990 रुपए और 449,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगी। ज़ेफायरस जी16, इंटेल कोर-टीएम अल्ट्रा 9 प्रोसेसर के साथ, 359,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलेगा, वहीं ज़ेफायरस जी14, जो एएमडी राइज़न-टीएम एआई 9 एचएक्स प्रोसेसर के साथ आता है, 279,990 रुपए से शुरू होगा। नया फ्लो जेड13, एएमडी राइज़न-टीएम एआई मैक्स प्रोसेसर के साथ, 199,990 रुपए से उपलब्ध होगा, और स्ट्रिक्स जी16, जो इंटेल कोर-टीएम अल्ट्रा 9 प्रोसेसर के साथ आता है, की बिक्री 259,990 रुपए से शुरू होगी। नई-जनरेशन की यह पूरी रेंज एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, आरओजी-अथॉराइज़्ड रिटेलर्स और पूरे देश में स्थित एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 16 और आरओजी स्ट्रिक्स स्कार 18 मॉडल्स ऑफलाइन आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अथॉराइज़्ड रिटेल पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन, इन्हें एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, आरओजी ज़ेफायरस जी14 और आरओजी ज़ेफायरस जी16 मॉडल्स ऑफलाइन आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स और अथॉराइज़्ड रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन इन्हें एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर खरीदा जा सकता है। आरओजी स्ट्रिक्स जी16 और आरओजी फ्लो जेड13 मॉडल्स ऑफलाइन आरओजी स्टोर्स, एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस और अथॉराइज़्ड रिटेल पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध होंगे, जबकि ऑनलाइन ये एसुस ई-शॉप, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy