Explore

Search

January 30, 2026 10:34 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

नागपुर में सुपर मॉम क्राउन सीजन 5 किड्स फैशन आइकन’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

 

नागपुर, 23 जून 2025: नागपुर सोनेरी पहाड की निर्देशिका रेखा भोंगाडे की संकल्पना पर आधारित हाल ही में बेसा मार्ग स्थित मंत्रा सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित ‘सुपर मॉम क्राउन सीजन 5 और किड्स फैशन आइकॉन’ प्रतियोगिताओं को जबरदस्त प्रतिसाद मिला।

उद्घाटन समारोह में श्री राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान गोंदिया के सचिव अमृत इंगले, फिल्म निर्देशक विकास पांडे, शशांक पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिंह चव्हाण की उपस्थिति में हुआ। ‘सुपर मॉम क्राउन सीजन 5’ में 30 और ‘किड्स फैशन आइकन’ प्रतियोगिता में 33 बच्चों ने भाग लिया।परीक्षा की जिम्मेदारी डॉ. रश्मि तिरपुड़े, प्रार्थना मेश्राम, मीना बिसेन ने संभाली। अनुरिता ढोलकिया और शीतल बावने ने कार्यक्रम की मेजबानी की।

इस कार्यक्रम में ‘सुपर मॉम अवार्ड’ इस अवसर पर ‘ग्लोरी आइकॉन अवार्ड’ भी प्रदान किया गया। डॉ. रितु चौधरी और अवनी तिवारी ब्रांड एंबेसडर थीं। तो भूमिका पूरी हो गई.

जयश्री पजाई, कनक पोहेकर, श्वेता पटेल, स्मिरल गायकवाड़ और आर्या व्यास ने शो स्टॉपर के रूप में भाग लिया, जबकि अंकिता सुरकर, शिवांश सुरकर और श्रीयानवी मेश्राम ने शो ओपनर के रूप में कार्यक्रम की आकर्षक शुरुआत की।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल्पना पराते, अंकिता सुरकर, शिल्पा मेश्राम, रीमा उइके, रितु चौधरी, शीतल नगराले, स्मिता कौर, सपना गायकवाड़, मनीष पडोले, अनिकेत भोंगाड़े और मोनालिसा संकेत ने कड़ी मेहनत की।

सुपर मॉम क्राउन सीजन 5′ के विजेता
पहली – युक्ति असाति
द्वितीय – साक्षी चौहान
तृतीय – हर्षणी परते
चतुर्थ – सपना बनोदे
पांचवां स्थान – शुभांगी शंभरकर

किड्स फ़ैशन आइकन’ विजेता – लड़कियाँ
प्रथम – ओवी मोकडे
द्वितीय – सांची पिल्लेवन
तृतीय – देविका सहारे

लड़के
प्रथम – दिवेश ढोने
द्वितीय – जहान खुजे
तृतीय – रियांश गोतमारे

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy