Explore

Search

October 13, 2025 9:57 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

इंगोरिया नरसिंगा के किसानों ने एसडीएम धीरेंद्र पाराशर और नायब तहसीलदार प्रियंका जैन का किया सम्मान 10 साल से लंबित समस्या का हुआ चार दिन में निराकरण

इंगोरिया नरसिंगा गांव के किसानों ने एसडीएम धीरेंद्र पाराशर और नायब तहसीलदार प्रियंका जैन का स्वागत कर आभार जताया। किसानों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से एक खेत में पानी निकासी की समस्या बनी हुई थी। किसान कई बार शिकायत कर चुका था, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।

हाल ही में किसान ने फिर से इंगोरिया टप्पा कार्यालय में अपनी पीड़ा नायब तहसीलदार प्रियंका जैन को बताई। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पटवारी को मौके पर भेजकर निरीक्षण करवाया। रिपोर्ट के आधार पर अनावेदक पक्ष को बुलवाया गया और समझाइश दी गई। शुरू में विरोध के बाद अंततः दोनों पक्षों में सहमति बन गई और जेसीबी की मदद से खेत में पानी निकासी की नाली बनवा दी गई।

तेज और सकारात्मक कार्रवाई से संतुष्ट किसान ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से निराश था, लेकिन चार दिन में समाधान होने से अब उसे उम्मीद बंधी है। इस कार्य के लिए उसने तहसील प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अधिकारियों का स्वागत किया।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy