Explore

Search

December 25, 2025 6:09 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

“अक्सर मुझे खुद एक्शन शूट करना पड़ता है”: ‘सालाकार’ में फारूक कबीर का दिल से कोरिओग्राफ किया गया एक्शन खींच रहा है सबका ध्यान

 

मुंबई, अगस्त 2025: जियोहॉटस्टार पर एक नई वेब सीरीज़ आ रही है, जिसका नाम है ‘सालाकार’ और इसके डायरेक्टर हैं फारूक कबीर। इसका ट्रेलर भी आ गया है। इसमें मौनी रॉय, नवीन कस्तूरिया और मुकेश ऋषि जैसे कलाकार शामिल हैं। यह देशभक्ति से भरी एक जासूसी कहानी है, जिसमें खूब सारे इमोशन्स और एक्शन हैं। इस सीरीज़ के एक्शन सीन बहुत खास हैं, क्योंकि ये सिर्फ दिखाने के लिए नहीं हैं, बल्कि इनके पीछे एक गहरी कहानी और भावना भी है।

फारूक कबीर कहते हैं, “मेरे लिए एक्शन सिर्फ मारपीट नहीं है, बल्कि यह भावनाओं की एक कहानी है। हर मुक्का, हर चेज़ और हर गिरना किसी फीलिंग को दिखाता है, चाहे वह प्यार, डर, गुस्सा या दिल का टूटना हो।”

यही वजह है कि वे अक्सर एक्शन सीन्स खुद ही शूट करते हैं। वे चाहते हैं कि एक्शन एकदम असली लगे, ऐसा लगे, जैसे वह सच में हो रहा हो, न कि सिर्फ नाटक हो। वे बताते हैं कि उन्होंने एक बार अभिनेता विद्युत जामवाल से कहा था, “जो कुछ भी तुमने सीखा है, सब भूल जाओ और लखनऊ के एक ऐसे आदमी की तरह लड़ो, जिसका दिल टूट गया हो।”

‘सालाकार’ की कहानी एक ऐसे आदमी के सफर के बारे में है, जो 1978 में एक जासूस बनने की कोशिश कर रहा है। वह इस रास्ते में बहुत-सी गलतियाँ करता है और चोट भी खाता है, लेकिन फिर भी आगे बढ़ता है। फारूक कबीर कहते हैं, “यह शो एक ऐसे हीरो की कहानी है, जो अपनी कमियों में भी बहादुरी दिखाता है, यह एक सच्ची और इमोशनल लड़ाई की कहानी है।”

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy