Explore

Search

January 8, 2026 7:40 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

भाटपचलाना थाना क्षेत्र में जमकर चल रहा अवैध जुआं सट्टे का कारोबार थाना प्रभारी नहीं दे रहे ध्यान एसपी के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां।

भाटपचलाना थाना क्षेत्र में जमकर चल रहा अवैध जुआं सट्टे का कारोबार थाना प्रभारी नहीं दे रहे ध्यान एसपी के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां

विजय नीमा।उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधि संचालित करने वाले माफिया के हौसले बुलंद है आपको बता दें कि भाटपचलाना रुणीजा चिरोला खरसोद कला मैं जमकर अवैध जुआं सट्टे का कारोबार जमकर चल रहा है इसकी सूचना आम नागरिक को द्वारा कई बार थाना प्रभारी को दी जाती है लेकिन करवाई तो नहीं होती पर अवैध गतिविधि संचालक को सूचना जरूर कर दी जाती है आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार बदनावर रतलाम सहित अन्य क्षेत्रों के अवैध गतिविधि में शामिल लोग यहां पर पहुंचते हैं जबकि पुलिस अधीक्षक उज्जैन के स्पष्ट निर्देश है की अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए लेकिन थाना प्रभारी आनंद बामोर इनका समर्थन करने में लगे हैं अब देखना या होगा कि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं क्योंकि इसका शिकार युवा पीढ़ी भी हो रही है जिन्हें देश का भविष्य कहा जाता है और यह एक सामाजिक बुराई है कहीं ना कहीं पुलिस अधीक्षक के आदेश के धज्जियां भी उड़ाई जा रही है

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy