Explore

Search

October 13, 2025 11:54 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नागदा क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की हत्या पुलिस तीनो आरोपियों किया गिरफ्तार,घटना का cctv वीडियो आया सामने

मृतक पर पूर्व से कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है, जिलाबदर व रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
थाना नागदा क्षेत्रांतर्गत l किरण टॉकिज के सामने जवाहर मार्ग नागदा पर दोपहर के समय पीड़ित महेश बरगुंडा पिता राजू उम्र 41 वर्ष निवासी राजीव कालोनी नागदा जो की चाय की दूकान पर चाय वाले महेंद्र कुमार जैन पिता भंवर लाल उम्र 62 वर्ष से विवाद करने लगा तभी चाय की दूकान पर काम करने वाले तीन आरोपियों 01.रोहित पिता जुझार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रामजानकी मंदिर के पास पाड़ल्या रोड़ नागदा 02. किशन ऊर्फ निकुंज पिता राजेश लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी आर्य गार्डन के पिछे पाड़ल्या रोड़ नागदा 03. बाला पिता मनीष उर्फ़ अमृतलाल उम्र 21 वर्ष निवासी पाडल्या रोड़ नागदा द्वारा आवेश में आकार पीड़ित पर हमला किया जिसमें पीड़ित को चाकू लगने से उसकी हत्या हो गई।

cctv वीडियो

https://www.facebook.com/share/v/AmwNKiH5TspEykuP/?mibextid=WC7FNe

पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त घटना को तुरन्त संज्ञान में लिया जाकर फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 438/24 धारा 103(1),3(5) बीएनएस में दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पीड़ित के विरूद्ध पूर्व से 18 अपराध पंजीबद्ध है साथ ही 23.06.24 को जिलाबदर खत्म हुआ है ।अभी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy