Explore

Search

July 2, 2025 12:21 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

उज्जैन में डोबड़ा गुर्जर पंचायत सचिव का कारनामा:जीवित व्यक्ति को बताया मृत, मामला उजागर पर जनपद पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश

उज्जैन में डोबड़ा गुर्जर पंचायत सचिव का कारनामा:जीवित व्यक्ति को बताया मृत, मामला उजागर पर जनपद पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश

उज्जैन जिले की तराना जनपद के डोबड़ा गुर्जर पंचायत सचिव का कारनामा सामने आया। सचिव ने विक्रम चांदना ने गांव केसरपुर निपानिया के एक गरीब किसान को कागजों में मृत बता दिया। जबकि किसान जीवित है।

वीडियो देखें

दरअसल पूरा मामला तराना जनपद पंचायत के गांव केसरपुर निपानिया का है यहां के पंचायत सचिव विक्रम चांदना ने गांव के ही रहने वाले सजन सिंह की समग्र आईडी में उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया सचिन के इस कारनामे से सजन सिंह को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है लंबे समय से ऐसा होने के बाद इसकी शिकायत सजन सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर की तो पंचायत सचिव ने जल्दबाजी में सजन सिंह के बेटे की समग्र आईडी में उनका नाम जोड़ दिया वही उनकी पत्नी विधवा बताते हुए उनका नाम उनके दूसरे बेटे की समग्र आईडी में जोड़ दिया जिसके कारण दोनों पति-पत्नी को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है य़ह मामला उजागर होने के बाद जनपद पंचायत सीईओ ने पंचायत में हुए इस मामले को लेकर को चार सदस्य टीम बनाकर मामले की जांच कर 3 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही थी लेकिन इस आदेश को जारी हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन पंचायत सचिव पर अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं

अगले समाचार में इसी पंचायत के सहायक सचिव और सचिव के कारनामे को उजागर किया जाएगा

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy