Explore

Search

April 19, 2025 7:12 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

‘कथक अश्वमेध’ का महायज्ञ संपन्न: गुजरात की अनाहिता वानारे बनीं विजेता देशभर की युवा प्रतिभागियों ने दी नृत्याहुति

‘कथक अश्वमेध’ का महायज्ञ संपन्न: गुजरात की अनाहिता वानारे बनीं विजेता

देशभर की युवा प्रतिभागियों ने दी नृत्याहुति

भोपाल, 18 अप्रैल, 2025: शास्त्रीय नृत्य की परंपरा को जीवित रखते हुए ‘कथक अश्वमेध’ का दूसरा संस्करण भोपाल के शहीद भवन सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक महायज्ञ था, जिसमें देशभर के युवा कलाकारों ने नृत्याहुतियाँ दीं। कुछ कलाकारों ने लय और गति से मंच को सजाया, तो कुछ ने भावनाओं की गहराई से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन निर्झर कला संस्थान, नागपुर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हर प्रतिभागी ने अपनी कला का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया, लेकिन निर्णायक मंडल ने तीन प्रमुख कलाकारों को चुना, जिन्होंने कथक की अगली पीढ़ी की दिशा तय की।

इस प्रतियोगिता में बड़ौदा, गुजरात की अनाहिता वानारे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मनस्वी भोजने और रायपुर के शिवांश कुर्म ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। इसके अलावा, नागपुर के गनेश बोरकुटे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनके प्रदर्शन में दर्शकों को परंपरा और नवाचार का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला।

समापन समारोह में शहीद भवन में मौजूद अतिथियों और निर्णायक मंडल ने इन युवा कलाकारों की सराहना की और आयोजन को एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में रायगढ़ घराने की प्रतिष्ठित नृत्यांगना और गुरु अल्पना बाजपेई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा, “जिस तरह प्राचीन काल में कलाकारों को राजा-महाराजा राजाश्रय प्रदान करते थे, वैसी ही गरिमामयी भूमिका आज निर्झर कला संस्थान निभा रहा है। ऐसे मंच पर प्रस्तुति देना, किसी भी प्रतिभागी के लिए गर्व की बात है।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली से आई अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना नीलाक्षी खंडकर सक्सेना, कथक के ठाठ सम्राट श्री सुभाष चंद्र और तबला वादक और कथक के तालगुरु पंडित मनु राज पचौरी भी उपस्थित रहे।

सुभाष चंद्र ने कहा, “ऐसे आयोजन अब समय की आवश्यकता बन चुके हैं। आज के छात्र भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस प्रकार के मंच मिल रहे हैं। मैं सभी उभरते कलाकारों से कहूँगा कि ऐसे अवसरों का पूरी तरह से लाभ उठाएँ।”

पंडित मनु राज पचौरी ने ‘कथक अश्वमेध’ को एक शक्तिशाली सांस्कृतिक ब्रांड बताते हुए कहा, “इस मंच से निकलने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। पिछले सीज़न के विजेताओं ने जिन ऊँचाइयों को छुआ है, वह इस आयोजन की दूरदर्शिता को दर्शाता है।”

कार्यक्रम के समापन पर निर्झर कला संस्थान के संस्थापक समीर नाफड़े ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य न सिर्फ कला को बढ़ावा देना है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को सार्थक मंच प्रदान करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।”

विजेताओं को नकद राशि, ट्रॉफी और सम्मान पत्र दिए गए, और दर्शकों की भारी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को जीवंत उत्सव बना दिया, जो यह साबित करता है कि कथक हमेशा जीवित रहेगा, गर्व के साथ, लय और भाव के साथ।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy