Explore

Search

December 25, 2025 6:05 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

जबलपुर रॉयल लॉयंस ने स्थानीय प्रतिभाओं के लिए किया ट्रायल्स का ऐलान; अपने हुनर से बनिए शहर का गर्व

जबलपुर रॉयल लॉयंस ने स्थानीय प्रतिभाओं के लिए किया ट्रायल्स का ऐलान; अपने हुनर से बनिए शहर का गर्व

जबलपुर, 13 मई, 2025: जबलपुर रॉयल लॉयंस, जो पिछले सीज़न की चैंपियन टीम रही है और जबलपुर और आस-पास के युवाओं की उम्मीद और पहचान बन चुकी है। अब शहर के दमदार युवा क्रिकेटरों को टीम में जगह पाने का सुनहरा मौका दे रही है। इसके लिए ओपन ट्रायल्स रखे गए हैं, जो 15 मई, 2025 को सुबह 7 बजे से रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शीतलपुरी, जबलपुर में होंगे।
ये ट्रायल्स सिर्फ पुरुष खिलाड़ियों के लिए हैं, जिनकी जन्मतिथि 1 दिसंबर, 2002 से लेकर 30 नवंबर, 2005 के बीच की हो और जो जन्म से या स्थायी निवासी के रूप में जबलपुर के रहने वाले हों।यह पहल अपने शहर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और उन्हें नई पहचान दिलाने की टीम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यदि संख्या अधिक होती है, तो जरूरत पड़ने पर ट्रायल्स 16 मई को भी कराए जा सकते हैं।
अनिवार्य डॉक्युमेंट्स (मूल और फोटोकॉपी आवश्यक):
आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण
पिछले 3 सालों की मार्कशीट
इस पहल को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए, कोच आनंद राजन ने कहा, “मध्यप्रदेश लीग को लेकर युवाओं में जो जोश और उत्साह है, वह वाकई सराहनीय है। लेकिन हमारा उद्देश्य सिर्फ शोर या भीड़ जुटाना नहीं है, बल्कि हम क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभा को सामने लाना चाहते हैं। जब तक हमें पूरा भरोसा नहीं हो जाता कि जबलपुर रॉयल लॉयंस की टीम में सबसे योग्य खिलाड़ी हैं, तब तक हमारी तलाश जारी रहेगी।”
यह अवसर हाथ से जाने मत दीजिए, क्योंकि अपने शहर की पहचान बनने का मौका बार-बार नहीं आता। जबलपुर रॉयल लॉयंस के लिए खेलना सिर्फ एक ट्रायल नहीं, बल्कि अपनी मेहनत, जुनून और काबिलियत को साबित करने का मंच भी है। यह वह मौका है, जहाँ आप भीड़ से अलग दिख सकते हैं और एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
अब वक्त है आगे बढ़ने का, खुद को साबित करने का और दुनिया को दिखाने का कि जबलपुर के खिलाड़ी किसी से कम नहीं।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy