Explore

Search

July 13, 2025 1:07 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

यूके जाने से पहले की तैयारी अब होगी आसान ब्रिटिश काउंसिल ला रहा है खास प्री-डिपार्चर सेशन, 29 जुलाई को जुड़ने का शानदार मौका

यूके जाने से पहले की तैयारी अब होगी आसान

ब्रिटिश काउंसिल ला रहा है खास प्री-डिपार्चर सेशन, 29 जुलाई को जुड़ने का शानदार मौका

यूके में पढ़ाई का सपना साकार होने की ओर है, और अब जब प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो अगला महत्वपूर्ण कदम है वहाँ की नई जिंदगी के लिए खुद को सही ढंग से तैयार करना। और एक सवाल कि वहाँ जाकर सब कुछ कैसे संभालेंगे? नए देश में रहना, पढ़ना और खुद को वहाँ के माहौल में ढालना कोई छोटी बात नहीं। लेकिन, घबराने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ब्रिटिश काउंसिल लेकर आ रहा है स्टडी यूके प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग नाम का एक बेहद मददगार वर्चुअल सेशन, जो 29 जुलाई को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगा।

यह सेशन खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिन्हें यूके की यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ाई का ऑफर मिल चुका है। यहाँ बात होगी पैकिंग से लेकर वीज़ा प्रोसेस तक, बजट प्लानिंग से लेकर हॉस्टल ढूँढने तक, यानि हर वह चीज़ जो यूके जाने से पहले जाननी जरूरी है।

सेशन में यूकेवीआई यानि वीज़ा डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट्स भी जुड़ेंगे और स्टूडेंट्स के सवालों के सीधे जवाब देंगे। साथ ही, यूके में पढ़ चुके भारतीय स्टूडेंट्स भी अपने अनुभव शेयर करेंगे, ताकि आपको ग्राउंड रियलिटी का अंदाज़ा पहले से हो।

इस फ्री वर्चुअल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। https://www.britishcouncil.in/study-uk/events/pre-departure-ब्रीफिंग लिंक पर जाएँ, फॉर्म भरें और यूके की अपनी नई यात्रा को कॉन्फिडेंस के साथ शुरू करें। अधिक जानकारी के लिए, कृपया विज़िट करें: Pre-departure briefing | British Council

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy