Explore

Search

January 30, 2026 9:18 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

अदाणी ग्रीन को क्रिसिल से फिर मिली ‘स्ट्रॉन्ग’ ईएसजी रेटिंग

अदाणी ग्रीन को क्रिसिल से फिर मिली ‘स्ट्रॉन्ग’ ईएसजी रेटिंग
भारत की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को एक बार फिर ईएसजी (एनवायरनमेंटल, सोशल और गवर्नेंस) के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। क्रिसिल ईएसजी रेटिंग्स एंड एनालिटिक्स लिमिटेड द्वारा हाल ही में की गई रेटिंग समीक्षा में अदाणी ग्रीन को ‘क्रिसिल ईएसजी 66’ और कोर ईएसजी स्कोर ‘क्रिसिल कोर ईएसजी 68’ प्रदान किया गया है। इस स्कोर के आधार पर कंपनी को ईएसजी प्रदर्शन की ‘स्ट्रॉन्ग’ श्रेणी में बरकरार रखा गया है।
ईएसजी रेटिंग यह बताती है कि अदाणी ग्रीन पर्यावरणीय जिम्मेदारियों, सामाजिक उत्तरदायित्व और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए कितने सजग और प्रतिबद्ध है। यह रेटिंग निवेशकों, नीति-निर्माताओं और हितधारकों के लिए एक विश्वसनीय संकेत भी होती है कि कंपनी टिकाऊ और नैतिक कारोबारी सिद्धांतों पर काम कर रही है।
क्रिसिल ईएसजी रेटिंग्स, कंपनियों के मूल्यांकन के लिए कई आयामों को शामिल करती है जैसे कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ी रणनीति, संसाधनों का उपयोग, लेबर लॉ, डेटा सुरक्षा, बोर्ड की पारदर्शिता और कारोबारी नैतिकता। अदाणी ग्रीन का लगातार ‘स्ट्रॉन्ग’ कैटेगरी में बने रहना इस बात का प्रमाण है कि कंपनी ने पर्यावरणीय संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में रखा है।
ईएसजी स्कोर में निरंतरता बनाए रखना आसान नहीं होता, क्योंकि यह वैश्विक मानक नीतिगत बदलावों और सामाजिक अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने की मांग करता है। ऐसे में अदाणी ग्रीन की यह रेटिंग उसकी रणनीतिक दिशा, लंबी और सकारात्मक सोच के साथ उसकी मजबूत कारोबारी नीति की पुष्टि करती है। यह उपलब्धि न केवल अदाणी ग्रीन के लिए बल्कि भारत के लिए भी एक बड़ी सफलता है। इससे भारत को वैश्विक निवेशकों के बीच एक भरोसेमंद और स्थायी निवेश गंतव्य के रूप में पहचान मिलती है। साथ ही, यह भारत के एनर्जी ट्रांसमिशन के मिशन को भी मजबूत करता है, जहां ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। ईएसजी क्षेत्र में ऐसे प्रदर्शन से भारत को नेट ज़ीरो एमिशन के लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता मिलेगी और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा जा सकेगा।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy