Explore

Search

December 25, 2025 4:00 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

दिव्य प्रेम’ के एक्टर सूरज प्रताप सिंह बोले, “श्रावण सोमवार की तपस्या से मैं शिव और अपनी आत्मा से जुड़ता हूँ”

मध्य प्रदेश, जुलाई 2025: श्रावण का महीना आते ही माहौल में एक अलग ही शांति और भक्ति की गहराई उतर आती है। हर कोने में गूंजते मंत्र, शिवालयों में उमड़ती भीड़ और दिलों में उठती आस्था की लहरें यह सब मिलकर इसे खास बना देते हैं। ठीक इसी भावना से जुड़े हैं सूरज प्रताप सिंह, जो ‘सन नियो’ पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में ‘प्रेम’ का किरदार निभा रहे हैं।

इस शो के दर्शक ये जरूर जानते होंगे कि ‘प्रेम’ एक सच्चे शिव भक्त हैं। हाथ पर त्रिशूल का टैटू, आँखों में आस्था की चमक। लेकिन यही बात सूरज की असल जिंदगी में भी झलकती है। उनके अपने हाथ पर भी वही त्रिशूल गुदा है, जो इस बात का प्रतीक है कि उनके जीवन में भोलेनाथ की भक्ति केवल अभिनय नहीं, आस्था का गहरा रिश्ता है।
अभिनेता सूरज प्रताप सिंह कहते हैं, “मैं भोलेनाथ का भक्त हूं और श्रावण का महीना मेरे लिए बेहद खास होता है। मैं इसे पूरी श्रद्धा और आध्यात्मिक जुड़ाव के साथ निभाता हूं। हर जगह पूजा-पाठ और मंत्रों की गूंज से एक दिव्यता महसूस होती है। मैं और मेरी मां, दोनों हर श्रावण सोमवार को उपवास रखते हैं। यह परंपरा न सिर्फ भगवान शिव से, बल्कि हमारे आपसी रिश्तों से भी हमें जोड़ती है।”
अपनी शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के बारे में बात करते हुए वो आगे बताते हैं, “इन दिनों दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी ‘ शो की शूटिंग के चलते हर सोमवार मंदिर जाना हमेशा संभव नहीं हो पाता। लेकिन जब भी समय मिलता है, मैं जरूर जाता हूं। अच्छी बात ये है कि हमारे सेट पर ही एक शिव मंदिर है, तो मैं वहीं पूजा कर लेता हूं। मेरे लिए श्रावण सिर्फ त्योहारों की शुरुआत नहीं है, बल्कि एक ऐसा समय है जब हम रूक कर सोचते हैं, आत्ममंथन करते हैं और भोलेनाथ से दिल से जुड़ते हैं।”
दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी एक रहस्यमय प्रेम कहानी है, जिसमें उज्जैन की लड़की दिव्या की ज़िंदगी प्रेम से मिलने के बाद एक अलौकिक मोड़ लेती है। यह शो प्रेम, रहस्य और अतीत के रहस्यों की परतें खोलते हुए अच्छाई और बुराई की टक्कर को दर्शाता है। इसमें मेघा रे, सुरज प्रताप सिंह और कविता बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह शो हर रात 8:30 बजे, सोमवार से रविवार, सिर्फ सन नियो पर प्रसारित होता है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy