Explore

Search

March 26, 2025 3:55 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बड़नगर पहुँच प्रगतिरत सीएमराइस स्कूल बड़नगर सहित ग्राव खेड़ावदा का किया निरीक्षण

अर्पित नागर-उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज बड़नगर का सघन भ्रमण किया। सबसे पहले कलेक्टर नीरज सिंह ने लगभग 37 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे सीएम राइस स्कूल बड़नगर का अवलोकन किया। उन्होंने भवन के कान्फ्रेंस हाल, क्लासेस, मध्यान्ह भोजन कक्ष, डांसिंग रोम आदि का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी। उन्होंने स्कूल भवन का शेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह बड़नगर की ग्राम पंचायत खेड़ावदा पहुंचे। उन्होंने यहां पंचायत भवन में ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत खेड़ावदा के सरपंच राजेश धाकड़ द्वारा कलेक्टर सिंह को ग्राम में प्रगतिरात विकास कार्यों और नवाचारों के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर नीरज सिंह ने ग्राम में जनसहयोग से स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जल शुध्दिकरण केंद्र का भी अवलोकन किया। कलेक्टर सिंह ने ग्राम के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया। साथ ही बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। इस दौरान एसडीएम बड़नगर शिवानी तरेटिया, तहसीलदार माला राय बड़नगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy