इंदौर में ओमैक्स लिमिटेड बनाएगी 450 एकड़ में फ्यूचर-रेडी टाउनशिप, 1200 करोड़ का होगा निवेश
इंदौर |
रियल एस्टेट क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी ओमैक्स लिमिटेड ने मध्यप्रदेश में अपने विस्तार की घोषणा की है। कंपनी ने इंदौर में 450 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर एक अत्याधुनिक एकीकृत टाउनशिप के निर्माण की योजना बनाई है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट में लगभग ₹1200 करोड़ का निवेश किया जाएगा और इसे कई चरणों में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना से आने वाले तीन वर्षों में ₹2500 करोड़ का राजस्व मिलने का अनुमान है।
क्या होगा खास?
यह टाउनशिप एक फ्यूचर-रेडी इकोसिस्टम के तौर पर विकसित की जाएगी, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली आवासीय सुविधाएं, वाणिज्यिक क्षेत्र, स्कूल, हॉस्पिटल, रिटेल जोन, ग्रीन बेल्ट और पार्क जैसी सुविधाएं होंगी।
ओमैक्स की यह परियोजना भारत के टियर-2 शहरों को ग्रोथ हब में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। मध्यप्रदेश में ओमैक्स पहले ही 15 परियोजनाएं पूरी कर चुकी है।
