Explore

Search

March 17, 2025 1:08 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

एक्टिंग की दुनिया में नए मुकाम हासिल कर रहीं एक्ट्रेस समरीन कौर ने कहा, “एक्टर की परिभाषा बदल रही है” जानिए, डिजिटल रिवॉल्यूशन ने कैसे बदल दी एक्ट्रेस समरीन कौर की जिंदगी

एक्टिंग की दुनिया में नए मुकाम हासिल कर रहीं एक्ट्रेस समरीन कौर ने कहा, “एक्टर की परिभाषा बदल रही है”

जानिए, डिजिटल रिवॉल्यूशन ने कैसे बदल दी एक्ट्रेस समरीन कौर की जिंदगी

मुंबई, फरवरी, 2025: कुछ समय पहले तक भारत में एक्टर होने का मतलब टीवी और फिल्मों में से किसी एक को चुनना होता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है, क्योंकि डिजिटल रिवॉल्यूशन ने नए रास्ते खोल दिए हैं, लेकिन इसके साथ ही नई चुनौतियाँ भी आई हैं। जी हाँ, डिजिटल प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग सर्विस और म्यूजिक वीडियोज़ आज एक्टिंग करियर को एक नए तरीके से आकार दे रहे हैं, जो पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। एक्ट्रेस समरीन कौर भी उन्हीं कलाकारों में से एक हैं, जो इस नए दौर को एक्सप्लोर कर रही हैं।

एक मॉडल और पेजेंट फाइनलिस्ट के तौर पर अपनी शुरूआत करने वाली समरीन ने बॉलीवुड फिल्मों से अपना डेब्यू नहीं किया, बल्कि उन्होंने पहले म्यूजिक वीडियो के ज़रिए दर्शकों को आकर्षित किया, जिसमें उनका गाना इश्क भी शामिल है। इस पर वे कहती हैं, “एक एक्टर की परिभाषा बदल रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “आजकल सिर्फ फिल्म डेब्यू काफी नहीं है, बल्कि जरूरी है कि आप अलग-अलग माध्यमों के जरिए दर्शकों से जुड़ें।”

समरीन रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ में काम कर चुकी हैं। हालाँकि, समरीन ने अपनी सोशल मीडिया प्रेजेंस के जरिए अपने दर्शक कमाए हैं। उनका मानना है कि आज के समय में अच्छे रोल्स पाने के लिए वर्चुअल विजिबिलिटी काफी अहम् होती है। समरीन कहती हैं कि जबकि अलग-अलग रास्ते नए मौके लेकर आए हैं, कलाकारों के लिए और अधिक कुशल तथा प्रशिक्षित होने की जरूरत भी बढ़ गई है, ताकि वे किसी भी माध्यम या किसी भी तरह के काम के लिए तैयार हो सकें। हालाँकि, यह चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन समरीन इसे पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं और इस बदलते परिदृश्य के साथ खुद को जोड़ने और अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश भी कर रही हैं। बता दें, समरीन जल्द ही कुछ आपको कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नज़र आएँगी।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy