Explore

Search

January 14, 2026 6:21 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

गुंडो की गुंडागर्दी खुलेआम दादागिरी गरीब से छीन रहे जबरदस्ती म्यूजिक सिस्टम video viral

गुंडो की गुंडागर्दी खुलेआम दादागिरी गरीब से छीन रहे जबरदस्ती म्यूजिक सिस्टम

उज्जैन चामुंडा माता चौराहे से फ्रीगंज की और फुटपाथ पर म्यूजिक सिस्टम बेच रहे गरीब से दो व्यक्ति नशे की हालत में जबरदस्ती सामान छीन रहे थे और गुंडागर्दी कर खुले शब्दों में कह रहे की जाकर रिपोर्ट डाल दे हम पैसे नहीं देंगे इस प्रकार की दादागिरी खुलेआम शहर में चल रही है गरीब बेबस रोते हुए अपनी बेबसी बता रहा है कि यह लोग सुबह से परेशान कर रहे हैं

वीडियो

और जबरदस्ती मेरा 2000 का एक म्यूजिक है तो ये 500 में दो मांग रहे हैं। नही देने पे मरने की धमकी दे रहे है यहां तमाशा वहां पर खड़े फुटपाथ के लोग देख रहे थे कुछ लोगों ने कहा भी की भैया गरीब व्यक्ति है क्यों परेशान कर रहे हो लेकिन वहां उनसे भी बदतमीजी करने लगे इसी बीच एक पुलिसकर्मी आया और उन उत्पाद करने वालों को चमका कर अपने साथ बिठाकर ले गया जो कि माधव नगर थाने का बता रहा था परंतु थाने पर पता किया गया तो वहां पुलिस कर्मी और बदमाश नहीं पहुंचे रास्ते में ही सेटलमेंट करके मामले को निपटा दिया गया इस प्रकार से शहर में खुलेआम दादागिरी कर लूट कर रहे हैं। बदमाश उज्जैन एसपी महोदय इस प्रकार के लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सख्त एक्शन लेवे ।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy