गुंडो की गुंडागर्दी खुलेआम दादागिरी गरीब से छीन रहे जबरदस्ती म्यूजिक सिस्टम
उज्जैन चामुंडा माता चौराहे से फ्रीगंज की और फुटपाथ पर म्यूजिक सिस्टम बेच रहे गरीब से दो व्यक्ति नशे की हालत में जबरदस्ती सामान छीन रहे थे और गुंडागर्दी कर खुले शब्दों में कह रहे की जाकर रिपोर्ट डाल दे हम पैसे नहीं देंगे इस प्रकार की दादागिरी खुलेआम शहर में चल रही है गरीब बेबस रोते हुए अपनी बेबसी बता रहा है कि यह लोग सुबह से परेशान कर रहे हैं
वीडियो
और जबरदस्ती मेरा 2000 का एक म्यूजिक है तो ये 500 में दो मांग रहे हैं। नही देने पे मरने की धमकी दे रहे है यहां तमाशा वहां पर खड़े फुटपाथ के लोग देख रहे थे कुछ लोगों ने कहा भी की भैया गरीब व्यक्ति है क्यों परेशान कर रहे हो लेकिन वहां उनसे भी बदतमीजी करने लगे इसी बीच एक पुलिसकर्मी आया और उन उत्पाद करने वालों को चमका कर अपने साथ बिठाकर ले गया जो कि माधव नगर थाने का बता रहा था परंतु थाने पर पता किया गया तो वहां पुलिस कर्मी और बदमाश नहीं पहुंचे रास्ते में ही सेटलमेंट करके मामले को निपटा दिया गया इस प्रकार से शहर में खुलेआम दादागिरी कर लूट कर रहे हैं। बदमाश उज्जैन एसपी महोदय इस प्रकार के लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सख्त एक्शन लेवे ।
