अर्पित नागर-बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है वही थाना प्रभारी का कहना है कि त्यौहारों में कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक 11.03.2025 को वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले आरोपी होशियार सिंह पिता उमराव सिंह उम्र-47 साल निवासी बदनावर रोड़ बड़नगर के विरुध्द 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई
दिनांक 11.03.25 को बायो पेट्रोल पंप के पास वाहन चैकिंग के दौरान हंक मोटरसाइकल के चालक बलराम पिता मड़िया भील निवासी नवापाड़ा को वाहन के कागज चेक करने हेतु रोका गया था जिसके पास वाहन के कागज नही थे उसकी गाड़ी पुलिस से छुड़वाने हेतु शराब के नशे में धुत बोलेरो वाहन क्रमांक MP 13 CD 7702 का चालक होशियारसिंह पिता उमरावसिंह सिसोदिया उम्र 47 साल निवासी बदनावर रोड़ के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट धारा 185 की कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी की बोलेरो वाहन जप्त कर थाने लाया गया बाद आरोपी के विरुद्ध कोर्ट की चालानी कार्यवाही की गई व मोटरसाईकल चालक के विरुध्द भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही की गई।
सराहनीय भूमिका-उक्त प्रसंशनीय कार्य में
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. जयदीप राठौर, सउनि. शैतानसिंह ड़िड़ोर, सउनि नारायण सिंह वास्कले, प्र. आर. 1741 प्रदीप ड़ामोर, आर. 06 सुर्यकुमार चौहान की सराहनीय भुमिका रहा।
