Explore

Search

March 26, 2025 3:26 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बड़नगर नगर पालिका में आवारा मवेशियों को लेकर धरना देने पहुचे पार्षद सहित आमजन हुआ हंगामा नगर पालिका अध्यक्ष ने समझाइश देकर करवाया शांत मामला

अर्पित नागर -बड़नगर नगर में आवारा मवेशियों को लेकर व उनकी बढ़ती तादाद की समस्या को लेकर पार्षद प्रतिनिधि कुशल गेहलोत साथियों के साथ मवेशियों को लेकर नगर पालिका पहुंचे। इस दौरान वार्ड के पार्षद विजयंत गोसर, पार्षद प्रतिनिधि तरुण आचार्य भी मौके पर पहुंच गए थे। गेहलोत अपने साथियों के साथ नीचे जमीन पर बैठकर नारेबाजी कर धरने पर बेठे थे और सभी आवारा पशुओं को नगर पालिका कैंपस में नगर पालिका का मुख्य द्वार बंद कर कर दिया गया था इस दौरान नगर के कर्मचारी सुरेश कुशवाहा ने पार्षद प्रतिनिधि से बात की पार्षद प्रतिनिधि का कहना था जब तक हमसे कोई अधिकारी आकर मिल नहीं लेता जब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे और सारे मवेशी अंदर ही कैंपस में रहेंगे इसको लेकर कर्मचारी सुरेश कुशवाहा द्वारा अपने कर्मचारियों को सभी पशुओं को निकालने के लिए बोला गया इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि व उनके साथियों द्वारा गेट पर खड़े होकर पशुओ को न निकलने की बात को लेकर धक्का मुखी हुई जिसको लेकर विवाद बड़ा देखते-देखते मौके पर भाजपा के पार्षद आनंद अनवड़िया रितेश चांदीवाल अजय दौराया पहुंचे ओर बीच बचाव किया उसके तुरंत बाद नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या व नगर पालिका सीएमओ कमला कोल पहुंचे और दोनों पक्षों में समझाइस देकर मामले को शांत करवाया वही कमला कोल द्वारा बताया गया की आवारा पशुओं के लिये गोशाला को लेकर हमने कई बार एसडीएम मैडम को भी अवगत कराया है और नगर में स्थित कई गौशाला में पशुओं को रखने की बात की पर उनके द्वारा हमेशा मना किया गया वहीं इस पूरे मामले के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या से बात की गई तो उनका कहना है आज गाय को लेकर कुछ लोग धरना देने आए थे वहां मैं भी पहुंच गया था आप जो लाठी ठंडे की बात कर रहे हैं वह मात्र गाय को बाहर निकालने के लिए लाए थे और जो विवाद दिख रहा है वह मात्र गेट खोलने को लेकर दिख रहा है कर्मचारी भी हमारे हैं और पार्षद और पार्षद के साथ में जो लोग आए हैं वह भी हमारे दोनों को समजा कर विवाद का हल कर दिया गया गाय को लेकर में और विधायक जी दोनों दो महीनो से प्रयास कर रहे हैं और आसपास जितने भी गौशाला है उनसे संपर्क किया गया है पर उनके पास भी व्यवस्था नहीं है है गौशाला के लिए हमने एक स्थान चिन्हित किया है अगर वह सही है तो हम वहां एक गौशाला निर्माण करेंगे पार्षद ओर कर्मचारी हमारा पारिवारिक मामला है हम बैठकर मना लेंगे

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy