Explore

Search

July 19, 2025 4:24 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बड़नगर सिद्धिविनायक विराजे नवीन धाम में मंत्रोच्चार व जयकारों के बीच हूई प्राण प्रतिष्ठा छप्पन भोग से सजा दरबार

अर्पित नागर -बड़नगर शान्ताबावड़ी हजारी बाग रोड़, बड़नगर पर नवनिर्मित मंदिर में श्री सिद्धी विनायक गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार व श्री गणेश जी के जयकारों के बीच धुमधाम से शुक्रवार को हो गई। ज्ञातव्य है की हिन्दू पंचान समिति के बैनर तले उक्त सार्वजनिक श्री सिद्धी विनायक गणेश मन्दिर का जिर्णोद्धार भक्तो के सहयोग से किया गया है। जिर्णोद्धार पश्चात पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महिला – पुरुष भक्तो ने उत्साह पूर्वक धर्म लाभ लिया। पण्डित जगदीश जी शर्मा के आचार्यत्व में पण्डित आदित्य शर्मा, किशोर मेहता, अमित व्यास, जितेन्द्र शर्मा के मंत्रोच्चार के साथ पुजारी आशीष व्यास, भवानी शंकर जोशी, संजय चावड़ा, देवीप्रकाश शर्मा ने सपत्नीक पुजन अर्चन किया व हवन में आहुतिया प्रदान की व विधि विधान के साथ सिद्धिविनायक की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में की गई। साथ ही शिव पंचायत परिवार अंतर्गत शिवलिंग, नंदीगण, माता पार्वती, कार्तिकेय व गणेश जी की भी स्थापना की गई। इस दौरान महिलाओ ने श्री सिद्धिविनायक जी के सम्मुख भजन गाकर, बेण्ड व ढोल की थाप पर नृत्य कर उत्सव मनाया। शाम 5:30 बजे महाआरती की गई व 56 भोग लगाया गया वहीं 251 किलो मोती चुर लड्डू प्रसादी का वितरण भक्तो के बीच किया गया। पश्चायत सायं 6 बजे से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिवार एवं दानदाताओं के सहयोग से भव्य भण्डारा का आयोजन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर पर किया गया जिसमें देर रात तक हजारो भक्तो ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धीरेंद्र पारासर, तहसीलदार माला राय, पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या, उपाध्यक्ष अनीत सतीश वर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, गणमान्यजन व बड़ी संख्या में भक्तो ने दर्शन लाभ लिया।

हिन्दू पंचान समिति बड़नगर
द्वारा अजय राठौड़

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy