Explore

Search

January 13, 2026 5:29 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

जोश उम्र का मोहताज नहीं: आनंदम में वरिष्ठ जनों के लिए पहली बार टेबल टेनिस टूर्नामेंट

जोश उम्र का मोहताज नहीं: आनंदम में वरिष्ठ जनों के लिए पहली बार टेबल टेनिस टूर्नामेंट

19 जुलाई को होगा विजेताओं का सम्मान

इंदौर, 14 जुलाई, 2025: कहते हैं कि उम्र चाहे जो भी हो, जब मन युवा हो और शरीर में जोश भरपूर हो, तो हर दिन एक नया उत्सव बन सकता है। इसी विश्वास को साकार करते हुए, आनंदम स्पोर्ट्स विंग पहली बार अपने वरिष्ठ सदस्यगणों के लिए टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। जो 14 जुलाई से शुरू हुई टेबल टेनिस की यह टक्कर 16 जुलाई तक चलेगी।

इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि बुज़ुर्गों के जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और उनके चेहरे पर खुशियों की चमक लौटाना भी है। इस आयोजन में कुल 34 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 26 पुरुष व 8 महिलाएँ हैं। यह इस बात का जीवंत प्रमाण है कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन में स्वास्थ्य, संजीवनी और खुशियों का माध्यम हैं।

आनंदम परिवार के इस तीन दिवसीय आयोजन में न सिर्फ प्रतिस्पर्धा की भावना, बल्कि बुज़ुर्गों के भीतर छिपे उत्साह और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम भी देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के प्रति उत्साह कुछ ऐसा है कि खेल के दौरान हर रैकेट की आवाज़, हर पॉइंट पर मिली खुशी और हर मुस्कान पूरे माहौल को उमंग से भरने का काम कर रही है।

स्पोर्ट्स विंग की यह प्रेरणादायक पहल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे रही है, बल्कि सभी सदस्यों को एक-दूसरे के और करीब लाने का माध्यम भी बन रही है।

इस उत्साहपूर्ण यात्रा को सार्थक और प्रेरक अंत देने के लिए, 19 जुलाई को विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिन न सिर्फ ट्रॉफीज़ और पुरस्कार दिए जाएँगे, बल्कि उन चेहरों की मुस्कान को भी सम्मानित किया जाएगा, जो यह साबित करते हैं कि जोश उम्र का मोहताज नहीं होता।

आनंदम स्पोर्ट्स विंग को इस प्रयास के लिए बधाई, जिन्होंने एक बार फिर ऐसा मंच दिया, जहाँ खेल, स्वास्थ्य और खुशी तीनों का मेल संभव हुआ है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy