इंगोरिया उन्हेल मार्ग पर स्थित मरघट की 4 बीघा जमीन नायब तहसीलदार परिहार ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच दबंगो से अतिक्रमण छुड़ाया करवाई जमीन बाजार मूल्य 4 करोड रुपए कई वर्षों से कर रखा था कब्जा
विजय नीमा बड़नगर। ग्राम इंगोरिया उन्हेल मार्ग पर स्थित मरघट के नाम से दर्ज चार बीघा जमीन को राजस्व विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं से छुड़ाए मुक्त करवाया गया आपको बता दें कि इस जमीन की कीमत लगभग 4 करोड रुपए है कुल चार बीघा या जमीन बताई जा रही है नायब तहसीलदार जीएस परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कई वर्षों से अतिक्रमण करता उन्हें इसको अपने कब्जे में ले रखा था अब इसे मुक्त करवा कर शासन ने अपने कब्जे में लिया है मौके पर सीमांकन कर जेसीबी से खुदाई करवाई गई इसमें राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद थी मौके पर पटवारी शैलेंद्र शर्मा संग्राम सिंह अनिल बोरसी द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया आपको बता दें कि पूर्व में भी नायब तहसीलदार जीएस परिहार द्वारा करोड़ों रुपए की भूमि से अतिक्रमण कर्ताओं का कब्जा छुड़ाया जा चुका है लगातार नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण करता हूं पर कार्रवाई की जा रही है अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है
