Explore

Search

April 19, 2025 9:23 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

छठी मैया की बिटिया शो में आया 6 साल का लीप, कार्तिक और वैष्णवी के रिश्ते में आया नया मोड़

छठी मैया की बिटिया शो में आया 6 साल का लीप, कार्तिक और वैष्णवी के रिश्ते में आया नया मोड़

इंदौर, जनवरी 2025: सन नियो के लोकप्रिय शो छठी मैया की बिटिया में बड़ा बदलाव आने वाला है। शो में आने वाला 6 साल का लीप दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आएगा। इस लीप के साथ कार्तिक (आशीष दीक्षित द्वारा अभिनीत किरदार) और वैष्णवी (बृंदा दहल द्वारा अभिनीत किरदार) के रिश्ते में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। शो में यह लीप और अधिक ड्रामा, इमोशन्स और चुनौतियाँ जोड़ने वाला है, जिससे दर्शक शो से और भी अधिक गहराई जुड़े रहेंगे।

बृंदा दहल ने शो में आए लीप को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “जैसा कि आपने देखा होगा, अब वैष्णवी की दो बेटियाँ हैं। लीप के बाद इन छोटी बच्चियों की जगह दो चर्चित बाल कलाकार लेंगी, जो कहानी में नई ऊर्जा लेकर आएँगी। लीप के साथ कहानी में कई चीजें बदलने वाली हैं। वैष्णवी के लिए सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब उसे अकेले एक माँ के रूप में अपनी बेटियों की परवरिश की बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।”

अभिनेत्री ने आगे बताया, “कार्तिक और मैं अब एक साथ नहीं रहते हैं, जिसने मेरी जिंदगी में कई मुश्किलें ला दी हैं। मुझे सिंगल मदर होने की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही हमारे बीच की भावनात्मक दूरी से भी गुजरना पड़ रहा है। इसमें सबसे दिलचस्प हिस्सा यह होगा कि क्या मैं और कार्तिक अपनी दूरियों को मिटाकर फिर से एक परिवार बन पाएँगे।”

6 साल के लीप के बाद कार्तिक और वैष्णवी की जिंदगी कैसी होगी? क्या वे कभी फिर से एक साथ आ पाएँगे या छठी मैया, वैष्णवी को कार्तिक से दोबारा मिलाने में मदद करेंगी? या फिर उनकी कहानी में कोई चौंकाने वाला नया मोड़ आएगा?

जानने के लिए देखते रहिए ‘छठी मैया की बिटिया’ हर सोमवार से रविवार, रात 7 बजे, सिर्फ सन नियो पर!

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy