अर्पित नागर-बड़नगर हिंदू उत्सव समिति 3 प्रमुख त्यौहार सार्वजनिक तौर पर हर्ष उल्लास से मनाती आई हे उसी के तहत दिनांक 18 मार्च 2025 मंगलवार को रंगपंचमी के एक दिन पूर्व हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में राधा कृष्ण फाग यात्रा का भव्य आयोजन शिवाजी पथ से किया गया । शिवाजी पथ पर महिलाएं और पुरुष एकत्रित हुए जिसके पश्चात फाग यात्रा प्रारंभ की गई जो शिवाजी पथ से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग धान मंडी , जय स्तंभ , माली सेरी , जूना शहर , शांति निकेतन , गेंदा बावड़ी होते हुए गांधी चौक पहुंच कर राधा कृष्ण फाग यात्रा का समापन किया गया । फाग यात्रा में महिलाओं के लिए ओर पुरुष के लिए अलग अलग डीजे की व्यवस्था थी तथा महिलाओं ओर पुरुषों पर गुलाल उड़ाने की मशीन भी अलग लग थी । इस फाग यात्रा में साक्षात सांवरिया सेठ जी ओर खाटू श्याम जी सम्मिलित हुए । महिलाएं और पुरुष डीजे और ढोल पर उत्साह से नृत्य करते हुए सम्मिलित हुए निकली राधा कृष्ण फाग यात्रा में आम जन मानस हर्ष उल्लास के साथ सम्मिलित हुआ ।
आम जन मानस के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार हिन्दू उत्सव समिति ने माना
