Explore

Search

December 23, 2025 4:47 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

उन्हेल पुलिस द्वारा चंद घंटों के भीतर किया गया चैन स्नेचिंग की घटना का खुलासा।

उन्हेल पुलिस द्वारा चंद घंटों के भीतर किया गया चैन स्नेचिंग की घटना का खुलासा।

आरोपी से कुल 1,90,000/- रू का मश्रुका ,लूट किया सोने का मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से थाना बिरलाग्राम पर एक चोरी का प्रकरण है दर्ज

उज्जैन ।फरियादी निवासी फर्नाखेड़ी थाना खाचरोद जिला उज्जैन ने थाना उपस्थित होकर बताया कि आज दिनांक को मैं अपनी के साथ इंदौर से फर्नाजी खाचरोद आ रहा था तभी रास्ते में उन्हेल के पास एक मोटर साईकिल चालक ने मेरी पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप. क्र 341/24 लूट की धारा में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना गंभीर प्रकृति की होने में वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्हेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर विशेष टीम का गठन कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार आरोपी की पतारसी कर , तकनीकी व भौतिक साक्ष्य की मदद से दिनांक 08.10.24 को आरोपी लोकेश पिता बापू उम्र 26 निवासी खजुरिया खाल उन्हेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से लूट किया गया सोने का मंगलसूत्र पैंडल एवं 16 सोने के मोती कीमत करीब 150000/- रू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल डिलक्स क्र MP 13 ET 1086 कीमत 40000/- रू जप्त की गई।

सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा,उनि एम.एल.मालवीय,सउनि राजीव सिंह चौहान,प्र.आर रामेश्वर पटेल, प्र.आर महेंद्र मिश्रा,आर संजीव नैन,आर देवेंद्र,
अखिलेश , म.आर आरती पाल, सैनिक पवन की सराहनीय भूमिका रही।

Ajay Neema
Author: Ajay Neema

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy