Explore

Search

July 3, 2025 3:28 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

भाटपचलाना पुलिस द्वारा पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश को देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ! आरोपी से पूर्व में चोरी की गई दो भैंस भी की बरामद

भाटपचलाना पुलिस द्वारा पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश को देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार !
आरोपी से पूर्व में चोरी की गई दो भैंस भी की बरामद

 

विजय नीमा बड़नगर उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में गुण्डा, बदमाश तथा आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अति. पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना उप-निरीक्षक सतेन्द्र चौधरी व उनकी टीम के द्वारा लगातार दबीस देकर फरार पांच हजार के ईनामी बदमाश को देशी कट्टे व जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया एवं आरोपी से चोरी की गई दो भैंसे भी बरामद की गई जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है । थाना भाटपचलाना पुलिस की टीम द्वारा गाँव कमठाना के पास से इनामी बदमास को पकडा । आरोपी राजु पिता जबा कटारा उम्र 30 साल निवासी छोटी संगत के विरुद्ध अपराध क्र 454/2024 धारा 25,27 आर्म्स का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के पूर्व में भी कई थानों में अपराध पंजीकृत है जिससे अन्य अपराधों का भी खुलासा होने की संभावना है

Ajay Neema
Author: Ajay Neema

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy