Explore

Search

October 24, 2025 11:04 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

भाटपचलाना थाने पर दशहरे पर्व के उपलक्ष में शस्त्र पूजन किया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और पुलिस टीम मौजूद रही

भाटपचलाना थाने पर दशहरे पर्व के उपलक्ष में शस्त्र पूजन किया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और पुलिस टीम मौजूद रही

विजय नीमा। भाटपचलाना पुलिस द्वारा शस्त्र पूजन किया गया सुबह 9 बजे शस्त्र पूजन पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया थाने में मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया इस अवसर पर विधिवत रूप से पुजारी द्वारा पूजन करवाया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति भी थाने पर पहुंची थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा सभी ने एक दूसरे को दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं दी आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष दशहरे के पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रत्येक माने जाने वाले दशहरे के पर्व पर शस्त्र पूजन भी किया जाता है इसी के तहत थाने पर शस्त्र पूजन किया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने विधिवत पूजन अर्चन किया और शास्त्रों की पूजा की

Ajay Neema
Author: Ajay Neema

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy