Explore

Search

January 10, 2026 8:45 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

भाटपचलाना थाने पर दशहरे पर्व के उपलक्ष में शस्त्र पूजन किया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और पुलिस टीम मौजूद रही

भाटपचलाना थाने पर दशहरे पर्व के उपलक्ष में शस्त्र पूजन किया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और पुलिस टीम मौजूद रही

विजय नीमा। भाटपचलाना पुलिस द्वारा शस्त्र पूजन किया गया सुबह 9 बजे शस्त्र पूजन पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया थाने में मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया इस अवसर पर विधिवत रूप से पुजारी द्वारा पूजन करवाया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति भी थाने पर पहुंची थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा सभी ने एक दूसरे को दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं दी आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष दशहरे के पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रत्येक माने जाने वाले दशहरे के पर्व पर शस्त्र पूजन भी किया जाता है इसी के तहत थाने पर शस्त्र पूजन किया गया एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने विधिवत पूजन अर्चन किया और शास्त्रों की पूजा की

Ajay Neema
Author: Ajay Neema

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy